5 जवान शहीद: सेना की गाड़ी में आतंकी हमला…हमलावरों में गाड़ी में की फायरिंग,फिर लगी आग, 5 जवान शहीद….

आतंकी हमला भट्टा डूरियन जंगल के पास हुआ। यह जगह पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को सेना के ट्रक पर आतंकियों ने फायरिंग की। इसके बाद ट्रक में आग लग गई, जिसमें झुलसकर 5 जवान शहीद हो गए।

5 जवान शहीद: सेना की गाड़ी में आतंकी हमला…हमलावरों में गाड़ी में की फायरिंग,फिर लगी आग, 5 जवान शहीद….
5 जवान शहीद: सेना की गाड़ी में आतंकी हमला…हमलावरों में गाड़ी में की फायरिंग,फिर लगी आग, 5 जवान शहीद….

नया भारत डेस्क : आतंकी हमला भट्टा डूरियन जंगल के पास हुआ। यह जगह पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को सेना के ट्रक पर आतंकियों ने फायरिंग की। इसके बाद ट्रक में आग लग गई, जिसमें झुलसकर 5 जवान शहीद हो गए। सेना को शक है कि अज्ञात आतंकियों ने ट्रक पर ग्रेनेड भी फेंके। आग इसी से लगी।

नॉर्दर्न कमांड हेडक्वार्टर की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जवानों को लेकर ट्रक भिंबर गली से पुंछ की तरफ जा रहा था। बारिश हो रही थी। विजिबिलिटी भी काफी कम थी। आतंकियों ने इसी का फायदा उठाया। हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। उसे राजौरी में सेना के अस्पताल में भर्ती किया गया है।


बयान में यह भी बताया गया कि शहीद हुए जवान राष्ट्रीय रायफल्स यूनिट के थे। उन्हें इस इलाके में आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशंस में लगाया गया था। इससे पहले सेना के एक अधिकारी ने बताया था कि जवानों की मौत ट्रक में आग लगने की वजह से हुई। शक यह भी जताया जा रहा था कि बिजली गिरने से ट्रक में आग लगी।