फेमस एक्ट्रेस की मिली लाश: मशहूर अभिनेत्री ने की आत्महत्या.... दोस्त से वीडियो कॉल पर हो रही थी बात.... वीडियो कॉल पर बात करते-करते अचानक एक्ट्रेस ने पंखे से लटककर दे दी जान....

Famous actress commits suicide Sherin Selin Mathew Dies: साउथ इंडस्ट्री की 26 वर्षीय ट्रांसवुमन मॉडल और एक्ट्रेस शेरिन सेलिन मैथ्यू अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई हैं. एक्ट्रेस डिप्रेशन में थी और उनके दोस्त के साथ उनकी अनबन चल रही थी. उनका शव पंखे से लटका मिला है. जिस वक्त शेरिन सेलिन मैथ्यू ने फांसी लगाई वो उस वक्त अपने दोस्त के साथ वीडियो कॉल पर थी. उसी के सामने एक्ट्रेस फंदे पर झूल गईं.

फेमस एक्ट्रेस की मिली लाश: मशहूर अभिनेत्री ने की आत्महत्या.... दोस्त से वीडियो कॉल पर हो रही थी बात.... वीडियो कॉल पर बात करते-करते अचानक एक्ट्रेस ने पंखे से लटककर दे दी जान....
फेमस एक्ट्रेस की मिली लाश: मशहूर अभिनेत्री ने की आत्महत्या.... दोस्त से वीडियो कॉल पर हो रही थी बात.... वीडियो कॉल पर बात करते-करते अचानक एक्ट्रेस ने पंखे से लटककर दे दी जान....

Famous actress commits suicide

 

Sherin Selin Mathew Dies: साउथ इंडस्ट्री की 26 वर्षीय ट्रांसवुमन मॉडल और एक्ट्रेस शेरिन सेलिन मैथ्यू अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई हैं. एक्ट्रेस डिप्रेशन में थी और उनके दोस्त के साथ उनकी अनबन चल रही थी. उनका शव पंखे से लटका मिला है. जिस वक्त शेरिन सेलिन मैथ्यू ने फांसी लगाई वो उस वक्त अपने दोस्त के साथ वीडियो कॉल पर थी. उसी के सामने एक्ट्रेस फंदे पर झूल गईं. (Sherin Selin Mathew Dies, actress commits suicide)

शेरिन की आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी. जब तक पुलिस मौके पहुंची तब तक एक्ट्रेस की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, प्रथम दृष्टया ये एक आत्महत्या प्रतीत हो रही है. दोस्त ने एक्ट्रेस के दोस्तों का कहना है कि वो काफी दिनों से उदास थीं. (Sherin Selin Mathew Dies, actress commits suicide)

 

पुलिस उनके करीबी लोगों के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. एक्ट्रेस के शव को पोस्टमार्टम के लिए कलामास्सेरी मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफर किया जाएगा. शेरिन एक ट्रांसवुमन एक्ट्रेस थीं और वो एक बहतरीन मॉडल भी थीं. इसी के साथ उन्होंने कई मलयालम फिल्मों में भी काम किया था. (Sherin Selin Mathew Dies, actress commits suicide)