CG- ASP को आया हार्ट अटैक: एएसपी की तबीयत बिगड़ी.... सुबह किया था नाश्ता.... ऑफिस आने की कर रहे थे तैयारी तभी पड़ा दिल का दौरा.... अस्पताल में भर्ती....

Chhattisgarh hindi ASP heart attack health deteriorated breakfast morning office

CG- ASP को आया हार्ट अटैक: एएसपी की तबीयत बिगड़ी.... सुबह किया था नाश्ता.... ऑफिस आने की कर रहे थे तैयारी तभी पड़ा दिल का दौरा.... अस्पताल में भर्ती....
CG- ASP को आया हार्ट अटैक: एएसपी की तबीयत बिगड़ी.... सुबह किया था नाश्ता.... ऑफिस आने की कर रहे थे तैयारी तभी पड़ा दिल का दौरा.... अस्पताल में भर्ती....

...

Kanker News: कांकेर के एएसपी गोरखनाथ बघेल को दिल का दौरा पड़ा है। जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस विभाग के आला अधिकारी जिला अस्पताल में मौजूद हैं। एएसपी गोरखनाथ बघेल को मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे शासकीय आवास में दिल का दौरा पड़ा। जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर करने की तैयारी है। रायपुर रेफर करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। सड़क मार्ग से उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से रायपुर लेजाया जाएगा।

जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज होगा। कांकेर जिले के ASP गोरखनाथ बघेल की मंगलवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। ASP का कांकेर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। थोड़ी देर बाद उन्हें रायपुर रेफर किया जाएगा। वहीं जानकारी मिलते ही कांकेर SP शलभ सिन्हा समेत पुलिस के आला अधिकारी भी कांकेर जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। सुबह ASP गोरखनाथ बघेल ने घर पर नाश्ता किया। 

जिसके बाद वो ऑफिस के लिए तैयारी कर रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने घर पर मौजूद गार्ड को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद परिजन और गार्ड उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। डॉक्टरों की माने तो फिलहाल गोरखनाथ बघेल की स्थिति अभी ठीक है। लेकिन फिर भी बेहतर इलाज के लिए उन्हें रायपुर रेफर किया जा रहा है।