CG- IED ब्लास्ट BIG NEWS: नक्सलियों ने फिर किया IED ब्लास्ट.... सर्चिंग में निकले जवानों को बनाया निशाना.... सड़क पर IED ब्लास्ट.... डिप्टी कमांडेंट, ASI समेत 4 जवान घायल.......
IED blast incident in Bijapur District All four injured CRPF personnel are being treated in District Hospital




...
बीजापुर। सड़क पर IED ब्लास्ट हुई है। सर्चिंग में निकले जवानों को निशाना बनाया गया है। ब्लास्ट में 4 CRPF जवानों के घायल होने की खबर है। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। दिनांक 08.02.2022 के प्रात जिला बीजापुर के थाना मोदकपाल क्षेत्रांतर्गत 153 बटा0 सीआरपीएफ कैम्प चिन्नाकोडे़पाल से सीआरपीएफ का बल एरिया डॉमिनेशन हेतु रवाना हुये थे। लगभग 3.00 PM बजे मुरकीनार रोड में (कैम्प से लगभग 3.5 किमी.) माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट किया गया जिसमें सीआरपीएफ के 04 जवान घायल हो गये। घायल जवानों को उपचार हेतु जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है।
CRPF 153 BN घायल जवान के नाम:
1. Deputy Commandant पलवान विश्वास
2. ASI सदा शिव यादव
3. Head Constable राजीव रंजन
4. Constable ओम प्रकाश
राज्यपाल ने आई.ई.डी. विस्फोट में घायल जवानों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज बीजापुर जिले के चिन्नाकोड़ेपाल टी पाइंट में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आई.ई.डी. विस्फोट में घायल हुए सी.आर.पी.एफ. के जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।