Exit Polls Results 2022: किसे मिलेगी कुर्सी?.... उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कौन मारेगा बाज़ी... किसकी बनेगी सरकार?.... यहां पढ़ें एग्जिट पोल से जुड़ा हर LIVE अपडेट....जानिए क्या है Exit Polls महत्व…

Exit Polls Results 2022 Uttar Pradesh Punjab Uttarakhand Goa and Manipur Live update

Exit Polls Results 2022: किसे मिलेगी कुर्सी?.... उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कौन मारेगा बाज़ी... किसकी बनेगी सरकार?.... यहां पढ़ें एग्जिट पोल से जुड़ा हर LIVE अपडेट....जानिए क्या है  Exit Polls महत्व…

...

Exit Polls Results 2022: उत्तर प्रदेश में सात चरण की वोटिंग आज खत्म हो गई है। इसी के साथ नतीजों से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में इस बार कौन सरकार बना रहा है। Exit Polls Results 2022एग्जिट पोल के नतीजे आपके सामने है। (Up Exit polls ) उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में इस बार किसकी सरकार बनने जा रही है इस बात का पता तो 10 मार्च को चलेगा, लेकिन लोगों के मन में क्या है?
 

किसकी सरकार बनाना चाह रहे हैं Exit Polls Results 2022और किसे वोट दिया है? ऐसे कुछ सवालों के जवाब इन राज्यों में किए गए एग्ज़िट पोल में पूछे गए हैं। एग्जिट पोल में किसकी सरकार बन रही है और कौन सत्ता से बेदखल हो रहा है इस बात को जानने की कोशिश की गई है। ( Punjab exit polls ) 

एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल में अंतर

एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल सुनने में एक जैसे लगते हैं, पर इन दोनों में काफी अंतर होता है। एग्जिट पोल सर्वेक्षण में मतदाताओं द्वारा मतदान केंद्र से बाहर निकलने के बाद पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया है। जबकि जनमत सर्वेक्षण या ओपिनियन पोल आम तौर पर चुनाव से पहले आयोजित किए जाते हैं और मतदाताओं से उनकी राय मांगी जाती है, परिस्थिति से संबंधित सवाल होते हैं और यह पूछा जाता है कि चुनाव जीतने की संभावना किसकी है।

Exit Polls Results 2022पंजाब में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है। 20 फरवरी को पंजाब में 117 सीटों पर वोटिंग हुई है। पंजाब में इस बार मुकाबले में कई टीमें हैं। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली दल, बीजेपी और अमरिंदर सिंह की Exit Polls Results 2022पार्टी का गठबंधन और किसानों की पार्टी चुनावी मैदान में थी। सभी ने चुनाव में अपनी जीत का दावा किया है। हालांकि नतीजे क्या होंगे यह अभी साफ साफ कह पाना मुश्किल है।   (Uttarakhand exit polls) 

( goa exit polls)उत्तर प्रदेश में सात चरणों में इस बार वोटिंग हुई है। पहले चरण में 10 फरवरी को वोटिंग हुई। इसके बाद दूसरा 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, Exit Polls Results 2022पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और सातवें चरण में आज यानि 7 मार्च को वोट डाले गए। आज 54 सीटों पर वोटिंग हुई।(Manipur exit polls)