एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा: इस लोकप्रिय एक्ट्रेस ने भी किया था कास्टिंग काउच का सामना... कहा, मुझे हीरो के साथ सोने के लिए कहा गया था... बड़े हीरो के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए बोला गया... जानें और क्या-क्या कहा.....




मुंबई। लोकप्रिय एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट हमेशा से ही अपने बेबाक राय और सोच के लिए जानी जाती हैं। हर जरूरी मामले पर वह सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है जब किश्वर मर्चेंट ने अपने करियर को लेकर ये खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे वह कास्टिंग काउच का शिकार होने से बच गईं। उन्हें एक बड़े हीरो के साथ सोने के लिए बोला गया था। आपको बता दें कि किश्वर मर्चेंट जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने कुछ साल पहले टीवी एक्टर सुरेश राय से शादी की। किश्वर मर्चेंट उन एक्ट्रेसेस में से हैं कि जो अपनी राय रखने में पीछे नहीं हटती हैं।
किश्वर मर्चेंट से जब कास्टिंग काउच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहां हां मैंने भी इसका सामना किया है और मुझे एक हीरो के साथ सोने को कहा गया था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि एक्टर और प्रोड्यूसर दोनों ही बड़ा नाम थे। किश्वर ने दिए इंटरव्यू में बताया कि, 'मेरे साथ ऐसा तब हुआ जब मैं मीटिंग के लिए गई थी लेकिन ऐसा सिर्फ एक बार हुआ। मेरी मां मेरे साथ थीं। मुझसे कहा गया कि मुझे हीरो के साथ सोना होगा। मैंने विनम्रता के साथ ऑफर ठुकरा दिया और चली गई।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं ये नहीं कहूंगी कि ये बहुत होता है। इंडस्ट्री बदनाम है लेकिन हर इंडस्ट्री में ये चीजें होती हैं।' जब उनसे पूछा गया कि क्या हीरो और प्रोड्यूसर बड़े नाम थे। उन्होंने जवाब दिया, 'हां, दोनों ही बहुत बड़े नाम थे।' एक्ट्रेस से पूछा गया क्या इसी कारण से वो फिल्मों में काम नहीं करतीं। तो किश्वर कहती हैं, 'नहीं, मैं काम के लिए बहुत फोकस्ड थी। मेरा झुकाव टीवी की तरफ ज्यादा था। मुझे काम में क्वॉलिटी और क्वॉटिंटी मिल रही थीं। टीवी से आपको ज्यादा पहचान मिलती है। फिल्मों में छोटे रोल मिलने से ऐसा नहीं होता।' किश्वर मर्चेंट ने फिल्म ‘हम तुम’ और ‘भेजा फ्राई 2’ में काम किया है।