ED Raids: दो कांग्रेस विधायकों के आवास पर ED-IT की छापेमारी, CM बोले- BJP की गाड़ी में चढ़कर छापा मारा जा रहा.....
ED Raids, ED-IT raids the residence of two Congress MLAs, Ranchi, Jharkhand ED Raids: कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह और प्रदीप यादव के घर छापेमारी की गई. झारखंड में दो कांग्रेस विधायकों पर प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने एक साथ कार्रवाई की. रांची, बोकारो गोड्डा में 9 जगहों पर छापे पड़े हैं. घर और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा गया. छापेमारी पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि बीजेपी के इशारे पर मेरे विधायकों के घर छापा पड़ रहा है.




ED Raids, ED-IT raids the residence of two Congress MLAs
Ranchi, Jharkhand ED Raids: कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह और प्रदीप यादव के घर छापेमारी की गई. झारखंड में दो कांग्रेस विधायकों पर प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने एक साथ कार्रवाई की. रांची, बोकारो गोड्डा में 9 जगहों पर छापे पड़े हैं. घर और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा गया. छापेमारी पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि बीजेपी के इशारे पर मेरे विधायकों के घर छापा पड़ रहा है.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि बीजेपी नेता की गाड़ी से IT के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर आईटी का छापा पड़ा है. ये छापा उनके रांची स्थित आवास पर पड़ा है. साथ ही इनके गोड्डा स्थित आवास पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी है. बेरमो के कोल व्यवसायी अजय सिंह के आवास की भी आयकर विभाग के अधिकारी तलाश कर रहे है.
इसके अलावा व्यवसायी विष्णु अग्रवाल के ठिकाने पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. झारखंड के रांची में कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह के आवास पर आयकर विभाग ने दबिश दी है. फिलहाल विधायक के आवास पर इनकम टैक्स के अफसरों की छापेमारी जारी है. छापेमारी को लेकर जयमंगल सिंह का बयान भी आया है. उन्होंने बताया कि उनके बिहार में पटना स्थित घर पर भी छापा पड़ा है.
ईडी पश्चिम बंगाल और झारखंड के एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ईडी यह कार्रवाई अवैध तरीके से सेना की जमीन पर कब्जा करने वालों पर कर रही है. ईडी का छापा जिन जगहों पर चल रहा है उनमें कोलकाता के बिजनेसमैन अमित अग्रवाल व अन्य लोगों के घर और दफ्तर शामिल हैं. बताया गया है कि केंद्रीय एजेंसी अग्रवाल से जुड़े परिसरों समेत रांची और आसपास के इलाकों में करीब आठ जगहों और कोलकाता में चार जगहों पर छापेमारी कर रही है.