CG ब्रेकिंग: शराब के नशे में धुत बेटे ने अपनी मां की काट दी जीभ.... मां की जीभ काट फरार हो गया कलयुगी बेटा.... तड़पती दादी को देख पोते ने एम्बुलेंस को बुलाया.... फिर जो हुआ.....




दंतेवाडा। शराब के नशे में धुत बेटे ने अपनी मां की जीभ काट दी है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शराबी बेटा मौके से फरार भी हो गया है। वहीं घर के आंगन में खून से लथपत तड़पती दादी को देख पोते ने इसकी सूचना तुरंत एम्बुलेंस 108 को दी। मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस 108 के कर्मचारियों ने घायल को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला दंतेवाड़ा जिले के जोड़ातराई गांव का है।
गीदम थाना प्रभारी जय सिंह खूंटे ने बताया कि इस घटना के सम्बंध में थाने में अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक जोड़ातराई गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला कोपे कवासी (75) का उसके बेटे बोमड़ा कवासी (50) के साथ मामलू सी बात पर शनिवार को विवाद हो गया।
इतने में ही शराब के नशे में धुत बेटे ने चाकू से मां के चेहरे पर वार किया और जीभ काट दी, और मौके से फरार हो गया। इस वक्त घर में मां और बेटा ही थे। बुजुर्ग मां घर की आंगन में पड़ी तड़पती रही। महिला की चीख सुन कर पड़ोसी सहित गांव के अन्य ग्रामीण भी इकठ्ठा हुए।