वृक्षित फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद परिवारों को भोजन का किया वितरण

वृक्षित फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद परिवारों को भोजन का किया वितरण

भीलवाड़ा। वृक्षित फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को जरूरतमंद परिवारों एवं कच्ची बस्तियों में भोजन वितरण कर मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया गया, कार्तिक डिडवानिया के नेतृत्व में अभियान टंकी के बालाजी से शुरू कर केशव पोरवाल हॉस्पिटल तक कच्ची बस्तियों में खाने के पैकेट्स बाटे गए। अभियान का पूरा प्रभार आँचल दाधीच द्वारा संभाला गया, इस दौरान राधा शर्मा, पूजा जोशी, सुनीता शर्मा , नयना पाटिल, ओम पाटिल, अनमोल शर्मा, आर्यवीर, केतन सोनी, विष्णु कुमावत, शुभम शाह, निहाल उपाध्याय, लवकुश कुमावत, शिव सिंह चौहान, तेजप्रताप सिंह, श्रवण आदि सदस्य उपस्थित थे।