कोलेंग के ग्राम पंचायत मुंडागढ़ का आश्रित पारा काचीररास मे तीन दिन भीतर बनाना शुरू करें पहुँच मार्ग नहीं तो करेंगे कलेक्टड के सामने धरना - नरेन्द्र भवानी

अब बारिश सामने है जबकि आने जाने का हाल यह है की बारिश मे बेहद मुश्किल है कोई गाडी आना जाना नहीं हो पाता है पूरा रास्ता कीचङो से भरा रहता है ऐसे मे यहाँ के लोग बेहद परेशान रहते है ऐसे बत्तर हालातो मे अपना जीवन यापन कर रहे है जिसका पूरा जिम्मेदारी क्षेत्रीय विधायक को जाता है उनकी निष्क्रियता फल जनता को भुगतना पड़ रहा है !
भवानी ने काहा की अगर तीन दिन के भीतर कम से कम बारिश मे आने जाने हेतु यह पहुँच मार्ग जो कोलेंग मावळीगुडा से काचीररास पारा पड़ता है मुरुम गिट्टी नहीं डलवाते है तो मजबूरन हमें कलेक्टड के सामने धरना प्रदर्शन कर हक अधिकार की लड़ाई लड़नी पड़ेगी भले बारिश के बाद यह सड़क निर्माण कार्य शुरू कर समस्या को जड़ से समाप्त किया जाए पर वर्तमान मे इस समस्या का समाधान करना बेहद जरुरी है !
कार्यक्रम मे मुख्यरूप से उपस्थित :- नरेन्द्र भवानी बस्तर जिलाध्यक्ष, तरुण सेन नगरनार ब्लाक अध्यक्ष, इवेंट मैनेजर मोहसिन खान, उत्तम शुभन्स, कपिल ठाकुर, रमेश कश्यप, अन्य उपस्थित रहे !
