सांसद राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमदला में केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह करते हुए
Block Congress Committee performing satyagraha against the central government in Amdala to protest against the termination of membership of MP Rahul Gandhi..




लखनपुर - सरगुजा लखनपुर में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ग्राम अमदला में केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह करते हुए केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रखा,,वही सत्याग्रह आंदोलन में सामिल होने पहुंचे लून्ड्रा विधायक डॉक्टर प्रीतम राम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र पांडे, मुकेश सिंह, संतोष साहू, महफूज हैदर और सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में लूंड्रा विधायक ने केंद्र सरकार का राहुल गाँधी के खिलाफ अनैतिक तरीका अपना कर मानसिक प्रताड़ाना का आरोप लगाया और राहुल गाँधी द्वारा अडानी और मोदी के सम्बन्धो का खुलासा करने से मोदी का असली चेहरा जनता के सामने आने से मोदी को बौखलाने का आरोप लगाया और अपने गलत नीतियों का खुलासा होने पर राहुल गाँधी को निशाना बनाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई तेज करने का आरोप लगाया,, उन्होंने कहा कि केंद्र मे बीजेपी सरकार आने के बाद देश कि आर्थिक व्यवस्था चरमराने का आरोप लगाया है,