पिता समेत 3 बेटियों की दर्दनाक मौत: ट्रेन से कटे... ससुराल और अपनी पत्नी से तंग आकर शख्स ने तीन बच्चों के साथ की आत्महत्या... फैली सनसनी.....

Death of Father and 3 Daughters, Jump in Front of Train, Man Commits Suicide along with Three Children Daughters MP Ujjain News: चार लोगों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. पिता ने अपने तीन बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर सामूहिक आत्महत्या कर ली. मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन-नागदा रेलवे ट्रैक का है. रेलवे ट्रैक पर युवक अपने तीन बेटियों के साथ पहुंचा था. जहां उसने सामूहिक आत्महत्या कर ली. वह अपने ससुराल पक्ष के लोगों से काफी परेशान था. तंग आकर उसने यह कदम उठाया. उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस जांच कर रही है. 

पिता समेत 3 बेटियों की दर्दनाक मौत: ट्रेन से कटे... ससुराल और अपनी पत्नी से तंग आकर शख्स ने तीन बच्चों के साथ की आत्महत्या... फैली सनसनी.....
पिता समेत 3 बेटियों की दर्दनाक मौत: ट्रेन से कटे... ससुराल और अपनी पत्नी से तंग आकर शख्स ने तीन बच्चों के साथ की आत्महत्या... फैली सनसनी.....

Death of Father and 3 Daughters, Jump in Front of Train, Man Commits Suicide along with Three Children Daughters

 

MP Ujjain News: चार लोगों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. पिता ने अपने तीन बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर सामूहिक आत्महत्या कर ली. मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन-नागदा रेलवे ट्रैक का है. रेलवे ट्रैक पर युवक अपने तीन बेटियों के साथ पहुंचा था. जहां उसने सामूहिक आत्महत्या कर ली. वह अपने ससुराल पक्ष के लोगों से काफी परेशान था. तंग आकर उसने यह कदम उठाया. उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस जांच कर रही है. 

 

शख्स की ससुराल गोयला बुजुर्ग गांव में है. वह ससुराल वालों और पत्नी से परेशान था. बताया गया है कि उसकी पत्नी भी उसे प्रताड़ित करती थी. इस वजह से उसने तीन बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने आकर जान दे दी. रवि पांचाल और उसकी सात से 12 साल तक की तीन बेटियां हैं. रवि अपनी तीनों बेटियों को स्कूल छोड़ने के लिए दुपहिया वाहन से निकला था. मौके पर चारों के शव के पास ही स्कूल के बैग व दुपहिया वाहन भी मिला है.