Union Budget 2024: वित्त मंत्री ने दिया तोहफा, मोबाइल फोन से लेकर चार्जर तक होंगे सस्ते,पढ़िए बड़े ऐलान…
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टेक इंडस्ट्री को बड़ी राहत दी है। उन्होंने बजट 2024 पेश करते हुए कहा कि मोबाइल चार्जर, और मोबाइल फोन पर सीमा शुल्क कम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन और चार्जर जैसे आइटम पर सीमा शुल्क 15 फीसदी कम किया जाएगा जिसके बाद मोबाइल फोन और चार्जर के कीमतों में भारी कटौती हो सकती है।




डेस्क : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टेक इंडस्ट्री को बड़ी राहत दी है। उन्होंने बजट 2024 पेश करते हुए कहा कि मोबाइल चार्जर, और मोबाइल फोन पर सीमा शुल्क कम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन और चार्जर जैसे आइटम पर सीमा शुल्क 15 फीसदी कम किया जाएगा जिसके बाद मोबाइल फोन और चार्जर के कीमतों में भारी कटौती हो सकती है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 6 साल में घरेलू प्रोडक्शन में काफी इजाफा हुआ है, इसलिए इसे बढ़ावा देने के लिए मोबहाइल पार्टस, पीवीसी और मोबाइल के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर लगने वाले सीमा शुल्क में 15 फीसदी की कमी हो गी।
मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए।
सिडबी की पहुंच बढ़ाने के लिए अगले 3 साल में नई ब्रांच खोली जाएंगी। इनमें से 24 ब्रांच इसी साल खुलेंगी।
50 मल्टी प्रोडक्ट फूड यूनिट सेटअप के लिए मदद देंगे।
फूड सेफ्टी लैब खोलने के लिए MSME को मदद दी जाएगी।
• ई कॉमर्स एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर स्कीम लाई जाएगी।
सरकार इंटर्नशिप के लिए 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का प्रावधान करेगी।