दमामी युवा शक्ति टीम का किया गठन

दमामी युवा शक्ति टीम का किया गठन

भीलवाड़ा। दमामी युवा शक्ति द्वारा श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें पुण्यात्माओ को श्रद्धाजंलि दी गई जिसमें पूर्व सरपंच साहब स्व.रामप्रसाद  पितास, स्व. देवेन्द्र सिसोदिया- कोशीथल, स्व.प्रेम देवी पंवार-नागोला, स्व-निरंजन वर्मा-भीलवाड़ा इन सभी को पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान पुण्यात्माओं की के लिए ईश्वर भजन कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया, जिसमे दीपेश विश्नावत शाहपुरा का गायकी में विशेष योगदान रहा। दमामी युवा शक्ति सम्भागीय टीम सयोंजक  विनोद जमड़ा के सानिध्य में अजय सिसोदिया व लक्की ब्यावट को सरंक्षक पद पर मनोनीत किया गया, साथ ही भीलवाड़ा सयोंजक द्वारा अध्यक्ष पद पर भगवती लाल वर्मा एव उपाध्यक्ष पद पर पुष्पेंद्र ब्यावट-भीलवाड़ा,  योगेश ब्यावट-शाहपुरा एव भगवती लाल ब्यावट को मनोनीत किया। उसी दौरान शुभम ब्यावट -कोटड़ी कोषाध्यक्ष बने एव सचिव पद पर राकेश दात्या-करेड़ा, सुनील छापडेल, गोपाल डाबल -शाहपुरा को मनोनीत किया गया, साथ ही संगठन मंत्री नारायण परिहार-भरक, लक्की डांगी-भीलवाड़ा, नरेश सिसोदिया संगठन मंत्री बने, साथ ही प्रचार मंत्री पद पर राजकुमार सिसोदिया ज्ञानगढ़ व गंगाराम पांसल एव विजय परिहार भरक व  मुकेश निम्बाहेड़ा को मनोनीत किया गया, साथ ही जो सदस्य मीटिंग में नही पहुंच पाए सरंक्षक द्वारा फोन पर जानकारी दी एव उनकी राय के आधार पर पदभार दिए गए, साथ ही आयोजन में उदयपुर सरंक्षक बंटी डीरा, सुमेरपुर सरंक्षक विनोद  गहलोत, अमरीश पंवार-भीलवाड़ा, रमेश सिसोदिया,  दीपेश विश्नावत, विक्रम बामनियां, राजेन्द्र पंवार, भगवान भीलवाड़ा,  दशरथ पितास, छोटू पांसल एव दमामी, मीडिया प्रभारी प्रिंसराज हंसड़ा ऑनलाइन एवं समाज के कई गणमान्य  उपस्थित थे।