DA Hike: कर्मचारियों के लिए Good News, महंगाई भत्ते में 9 फीसदी की वृद्धि, दो किस्तों में होगा एरियर का भुगतान, अब इतना मिलेगा डीए, देखें वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश.....
DA Hike, Good news for employees, 9 percent increase in dearness allowance, Order issued, Jammu-Kashmir




DA Hike, Good news for employees, 9 percent increase in dearness allowance, Order issued
Jammu-Kashmir: जम्मू और कश्मीर के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. DA में 9 फीसदी की वृद्धि की गई है. वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ साढ़े चार लाख कर्मचारियों को होगा. जम्मू कश्मीर के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है. सरकारी कर्मचारी पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते को नौ फीसदी की दर से बढ़ाया गया है.
छठे वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9 फीसदी की वृद्धि की गई है जबकि पांचवें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे कर्मचारियों के डीए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जाएगी. कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की दर 1 जुलाई 2022 से प्रभावी होगी. जिसके साथ ही उन्हें एरियर का भुगतान किया जाएगा. कर्मचारियों को 7 महीने के एरियर का भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा.
छठे केंद्रीय वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के मूल वेतन को 203 फीसदी से बढ़ाकर 212 फीसदी किया गया है. इसमें 9 फीसदी की वृद्धि की गई है. इसके साथ ही जुलाई 2022 से लेकर जनवरी 2023 तक के एरियर का भुगतान दो किस्तों भी किया जाएगा. जिसकी पहली किस्त फरवरी 2023 जबकि दूसरी किस्त मार्च 2023 में मासिक वेतन के साथ नकद में भुगतान की जाएगी.
पांचवी केंद्रीय वेतन आयोग के तहत शासन के कर्मचारियों को DA में 15 फीसदी की वृद्धि का लाभ दिया गया. उनकी मौजूदा मूल वेतन 381% को संशोधित कर 396% कर दिया गया है. 1 जुलाई 2022 से इसे प्रभावित किया गया है. ऐसे में दो समान किस्तों में फरवरी और मार्च 2023 के मासिक वेतन के साथ एरियर का भुगतान किया जाएगा.