पर्दे के 'यमराज' का निधन: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री, 87 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस....
प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता कैकला सत्यनारायण का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कैकला सत्यनारायण ने सुबह करीब 4 बजे उनके हैदराबाद स्थित आवास में अंतिम सांस ली। अभिनेता पिछले कुछ महीनों से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। अभिनेता ने साल 1960 में नागेश्वरम्मा से शादी की और वह दो बेटियों और दो बेटों के माता-पिता हैं।




Veteran Telugu actor Kaikala Satyanarayana passes away
डेस्क। प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता कैकला सत्यनारायण का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कैकला सत्यनारायण ने सुबह करीब 4 बजे उनके हैदराबाद स्थित आवास में अंतिम सांस ली। अभिनेता पिछले कुछ महीनों से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। अभिनेता ने साल 1960 में नागेश्वरम्मा से शादी की और वह दो बेटियों और दो बेटों के माता-पिता हैं।
पूरी सिनेमा इंडस्ट्री गम में डूब गई है। फैंस और सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वामशी और शेखर ने ट्विटर हैंडल में लिखा की दिग्गज अभिनेता कैकला सत्यनारायण गारू का निधन हो गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।' कैकला सत्यनारायण ने आज सुबह हैदराबाद के फिल्म नगर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। कैकला सत्यनारायण का जन्म 25 जुलाई 1935 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिला में हुआ था।
उन्होंने विजयवाड़ा और गुडीवाड़ा में अध्ययन किया। 1959 में कैकला ने फिल्म 'सिपाई कुटुरु' (Sipai Kuturu) से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली थी। सत्यनारायण ने अपने 55 वर्षों के करियर में 770 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने सीनियर एनटीआर के लिए एक ठग के रूप में भी काम किया। दिग्गज अभिनेता ने अपने घरेलू बैनर रामा फिल्म्स के तहत फिल्मों का निर्माण भी किया था।
उन्होंने फिल्मों में कई तरह की भूमिकाएं निभाईं, खासकर यमराज की भूमिका से वे दर्शकों के दिलों में बसे रहे। वे 'नव रस नतना सर्वभूमा' के नाम से प्रसिद्ध हैं। पर्दे पर वे एक हीरो से लेकर खलनायक, सपोर्टिंग एक्टर, कॉमेडी अभिनेता के रूप में भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे। वे बॉलीवुड में कई फिल्मों में नजर आए। कैकला सत्यनारायण ने राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी अलग भूमिका निभाई। उन्होंने सांसद के रूप में लोगों की सेवा की।