CG- यात्रीगण ध्यान दें: एक्सप्रेस ट्रेन रद्द, इस गाड़ी को मिला नया स्टापेज, इस ट्रेन में अब मिलेगा कंफर्भ टिकट, फटाफट करें चेक.....

Railway News, express train canceled रायपुर। दक्षिण पश्चिम रेलवे के केसलरॉक-वास्को द गामा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कमीशनिंग कार्य हेतु वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी। कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने बिलासपुर-चन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस का “नागभीड ” रेलवे स्टेशन में एवं गुजरने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का “वडसा” रेलवे स्टेशन ठहराव की सुविधा होगी।

CG- यात्रीगण ध्यान दें: एक्सप्रेस ट्रेन रद्द, इस गाड़ी को मिला नया स्टापेज, इस ट्रेन में अब मिलेगा कंफर्भ टिकट, फटाफट करें चेक.....
CG- यात्रीगण ध्यान दें: एक्सप्रेस ट्रेन रद्द, इस गाड़ी को मिला नया स्टापेज, इस ट्रेन में अब मिलेगा कंफर्भ टिकट, फटाफट करें चेक.....

Railway News, express train canceled

 

रायपुर। दक्षिण पश्चिम रेलवे के केसलरॉक-वास्को द गामा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कमीशनिंग कार्य हेतु वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी। कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने बिलासपुर-चन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस का “नागभीड ” रेलवे स्टेशन में एवं गुजरने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का “वडसा” रेलवे स्टेशन ठहराव की सुविधा होगी।

 

अधोसंरचना विकास के अंतर्गत दक्षिण पश्चिम रेलवे के केसलरॉक-वास्को द गामा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कमीशनिंग का कार्य किया जायेगा। इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 02 फेरों के लिए रद्द रहेगी। विवरण इस प्रकार है -  

 

दिनांक 13 एवं 20 जनवरी 2023 को वास्को द गामा से चलने वाली 17321 वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 

दिनांक 16 एवं 23 जनवरी 2023 को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

 

कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा

 

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 22647/22648 कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा दिनांक 21 दिसम्बर, 2022 को कोरबा से उपलब्ध रहेगी। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।

 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने बिलासपुर-चन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस का “नागभीड ” रेलवे स्टेशन में एवं गुजरने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का “वडसा” रेलवे स्टेशन ठहराव की सुविधा   

 

रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने एवं गुजरने वाली 12851/12852 बिलासपुर-चन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का दक्षिण पूर्व रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत “नागभीड” रेल्वे स्टेशन में ठहराव की सुविधा 08 जनवरी, 2023 से एवं 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का वडसा रेलवे स्टेशन ठहराव की सुविधा 01 जनवरी, 2023 से प्रदान की जा रही है। 

 

12851/12852 बिलासपुर-चन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का नागभीड रेल्वे स्टेशन ठहराव दिया जा रहा है। 12851 बिलासपुर-चन्नई-एक्सप्रेस ट्रेन नागभीड रेल्वे स्टेशन में 15.24 बजे पहुँचकर 15.26 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार 12852 चन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस का नागभीड रेल्वे स्टेशन में 07.19 बजे पहुँचकर 07.21 बजे रवाना होगी। 

 

17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का वडसा रेल्वे स्टेशन ठहराव दिया जा रहा है। 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन वडसा रेल्वे स्टेशन में 06.43 बजे पहुँचकर 06.45 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन वडसा रेल्वे स्टेशन में 10.48 बजे पहुँचकर 10.50 बजे रवाना होगी।