CG ब्रेकिंग : बीजेपी की बड़ी बैठक कल, लोकसभा चुनाव पर होगा मंथन, राष्‍ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश इन अहम मुद्दों पर करेंगे चर्चा.....

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दी है। ऐसे में भाजपा ने राष्‍ट्रीय स्‍तर पर 400 पार का लक्ष्‍य रखा है। इसके लिए पार्टी पार्टी हर एक सीट को लेकर मंथन कर रही है। पार्टी के इस 400 पार के लक्ष्‍य में छत्‍तीगसढ़ की 11 सीटें भी महत्‍वपूर्ण है।

CG ब्रेकिंग : बीजेपी की बड़ी बैठक कल, लोकसभा चुनाव पर होगा मंथन, राष्‍ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश इन अहम मुद्दों पर करेंगे चर्चा.....
CG ब्रेकिंग : बीजेपी की बड़ी बैठक कल, लोकसभा चुनाव पर होगा मंथन, राष्‍ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश इन अहम मुद्दों पर करेंगे चर्चा.....

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दी है। ऐसे में भाजपा ने राष्‍ट्रीय स्‍तर पर 400 पार का लक्ष्‍य रखा है। इसके लिए पार्टी पार्टी हर एक सीट को लेकर मंथन कर रही है। पार्टी के इस 400 पार के लक्ष्‍य में छत्‍तीगसढ़ की 11 सीटें भी महत्‍वपूर्ण है। राज्‍य बनने के बाद से अब तक हुए लोकसभा के चुनाव में भाजपा अधिकतम 10 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है। 2019 में पार्टी 11 में से 9 सीट जीत पाई थी, लेकिन इस बार पार्टी सभी 11 सीटों पर जीत के लक्ष्‍य के साथ मैदान में उतर चुकी है। इस लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए जमीनी स्‍तर पर कवायद शुरू हो चुकी है।


छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की अब तक की तैयारियों और कार्यक्रमों की समीक्षा का दौर शुरू हो गया है। पार्टी के राष्‍ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश कल प्रदेश भाजपा मुख्‍यालय में बैठक लेंगे। इसमें सभी लोकसभा प्रभारियों को बुलाया गया है। बैठक में शामिल होने के लिए शिव प्रकाश आज शाम को रायपुर पहुंच रहे हैं। प्रदेश संगठन के सह प्रभारी नीतीन नबीन भी इस बैठक में शामिल होंगे। पार्टी नेताओं के अनुसार कल की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में राष्‍ट्रीय स्‍तर से जारी कार्यक्रमों पर कितना काम हुआ है और आगे की रणनीति पर बात होगी।

बता दें कि प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा ने प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक की नियुक्ति कर दी है। वहीं, रायपुर के साथ ही 4 लोकसभा क्षेत्रों में केंद्रीय चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन किया जा चुका है। एक दिन पहले ही संगठन में नई नियुक्तियां की गई है। संभागों प्रभारियों के नाम भी तय कर दिए गए हैं। चर्चा है कि भाजपा इसी महीने छत्‍तीसगढ़ सहित देश की ज्‍यादातर सीटों के लिए प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा कर देगी। सूत्रों के अनुसार शिव प्रकाश की अध्‍यक्षता में कल होने वाली बैठक में चुनाव की तैयारी के साथ ही संभावित प्रत्‍याशियों के नामों पर भी विचार हो सकता है।