CG- मासूम की कुंए में मिली लाश: कल शाम से लापता था बच्चा... ट्यूशन पढ़ने गए छात्र की मौत... फैली सनसनी.....

Chhattisgarh News, Innocent Student dead body found in well, Raipur

CG- मासूम की कुंए में मिली लाश: कल शाम से लापता था बच्चा... ट्यूशन पढ़ने गए छात्र की मौत... फैली सनसनी.....
CG- मासूम की कुंए में मिली लाश: कल शाम से लापता था बच्चा... ट्यूशन पढ़ने गए छात्र की मौत... फैली सनसनी.....

Chhattisgarh News, Innocent Student dead body found in well

Raipur: रायपुर के फाफाडीह इलाके में छात्र की कुएं में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. 6 वर्षीय बच्चे की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. बच्चा घर से ट्यूशन के लिए गया था. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. गंज थाना क्षेत्र का मामला है. 

फफाडीह का रहने वाला मयंक साहू पिता सरजूराम साहू उम्र 6 साल शाम 4 बजे मोहल्ले में ही रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने घर से गया था. ट्यूशन से घर निकलने के बाद वो घर नहीं पहुंचा और ना ही ट्यूशन लौटा. मयंक ट्यूशन से घर नहीं लौटा तो घर वालों ने खोजना शुरू कर दिया. 

ट्यूशन टीचर तक पहुंचे लेकिन वहां नहीं मिला. आसपास खोजने के बाद भी नहीं मिलने से घर वालों की चिंता और भी बढ़ी. घरवालों ने इसकी सुचना पुलिस को दी. आज सुबह उसका शव कुएं में देखी गई. जिसके बाद घरवालों ने उसे बाहर निकाला. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।