मैग्नेटो मॉल में लगी आग : मॉल में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद,मॉल से लोगों को किया गया रेस्क्यू…देखिए विडियो….

आज शाम अचानक रामा मैग्नेटो मॉल में आग लगने से हड़कम्प मच गया। Fire in Magneto Mall: There was a stir due to the fire in the mall, many fire tenders were present on the spot

मैग्नेटो मॉल में लगी आग : मॉल में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद,मॉल से लोगों को किया गया रेस्क्यू…देखिए विडियो….
मैग्नेटो मॉल में लगी आग : मॉल में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद,मॉल से लोगों को किया गया रेस्क्यू…देखिए विडियो….

Fire in Magneto Mall: There was a stir due to the fire in the mall, many fire tenders were present on the spot

बिलासपुर। आज शाम अचानक रामा मैग्नेटो मॉल में आग लगने से हड़कम्प मच गया।आग लगने की वजह से अंदर खरीददारी करने आये,फ़िल्म देखने आए लोगो मे दहशत बन गया,वही आगजनी की खबर पाकर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुँच कर आग बुझाने की कोशिश की,दरसल बात ये है कि आग फ़ूड कोर्ट के कीचन में लगा था,जिसकी वजह से अफरा तफरी मची रही,इधर आग लगने से पूरा मॉल धुंआ धुंआ हो गया था।फिलहाल कितने का नुकसान हुआ है इसका पता अभी नही चल सका है।

 

विडियो (२)

जानकारी के मुताबिक आग सेकंड फ्लोर के फूड जोन में लगी है। अभी तक की जांच में ये आग फूड जोन के किचन में लगी है, जो देखते ही देखते फैल गयी। हालांकि एक बड़ी राहत की बात ये है कि सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, वहीं आग की लपटें ज्यादा नहीं दिख रही है। हालांकि धुआं से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

 

अब आग शार्ट सर्किट से लगी है या फिर किचन में किसी वजह से आग फैली है, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है। इधर घटना स्थल पर पुलिस की टीम पहुंच गयी है, वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त मॉल में आग लगी, उस वक्त सैंकड़ों की संख्या में मॉल में लोग मौजूद थे। कुछ लोग खरीददारी तो कुछ मूवी देखने भी आये थे।घटना के बाद अफरा तफरी मची हुई है। मॉल को खाली करा दिया गया है। आग पर राहत पाने की कोशिश जारी है।