CG-ऑनलाइन सट्टा,12 गिरफ्तार:सटोरियों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,IPL में बॉल टू बॉल लगवा रहे थे सट्टा,रूपये के लेन-देन का हिसाब,सेटअप सहित बरामद.....
CRIME NEWS:




रायगढ़। आईपीएल क्रिकेट शुरू होते ही ऑनलाइन सट्टा लिखने वाले सक्रिय हो जाते हैं जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सभी राजपत्रित पर्यवेक्षण अधिकारी एवं थाना, चौकी प्रभारियों को मुखबिर सक्रिय कर इस समाजिक अपराध पर अंकुश लगाने प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था । इसी परिपेक्ष में पिछले दो दिनों से जिले में सट्टा पट्टी लिखने वालों पर अभियान स्तर पर कार्यवाही जारी है।
बीते रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन व्यक्तियों को आईपीएल क्रिकेट मैच पर बॉल टू बॉल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा नोट करते पकड़ा गया है जिनसे सट्टे पर लगा ₹20,000 नगद, 07 नग मोबाइल, 01 लैपटॉप जप्त किया गया है । वहीं खरसिया पुलिस ने कल 03 व्यक्तियों को तथा चक्रधरनगर पुलिस ने 02 व्यक्तियों को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया है । शनिवार 29 मार्च को कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 04 आरोपियों को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया था।
इस प्रकार पिछले दो दिनों में रायगढ़ पुलिस ने 12 आरोपियों को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया है जिनसे नगद 40,910 रूपये, 12 नग मोबाइल, 01 लैपटॉप की जप्ती की गई है, आरोपियों से जप्त जुआ (सट्टा) रकम और मोबाइल/लैपटॉप का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 1,61,910 आंका गया है । ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही किया गया है ।
पकड़े गये आरोपी
(1) थाना कोतवाली अप.क्र. 208/2024 आरोपी मोह. अनीश पिता मोह. पीर 43 साल निवासी चांदनी चौंक रायगढ़ से नकदी रकम 7,000 /- रुपये, 02 नग मोबाईल फोन
(2) थाना कोतवाली अप.क्र. 209/2024 आरोपी मोह. शहनवाज पिता मोह. शमशेर 28 साल निवासी चांदनी चौंक रायगढ़ से जब्ती – नकदी रकम 8000 /- रुपये, 03 नग मोबाईल फोन (3) थाना कोतवाली अप.क्र. 210/2024 आरोपी एजाज खान पिता लाल खान 19 साल जब्ती – नकदी रकम 5000 /- रुपये, 02 नग मोबाईल फोन, 01 नग लेपटाप) (4) थाना चक्रधरनगर अप.क्र. 169/24 आरोपी गौतम यादव पिता माधव यादव 36 साल ITI कॉलोनी चक्रधरनगर जब्ती – नकदी रकम 1720 /- रुपये