CG - शराब के नशे में टल्ली होकर हेड मास्टर पहुंचा स्कूल : बोला-मैं चाहूं तो तीन महीने का वेतन कटवा सकता हूं...मेरी पहचान बड़े-बड़े नेता मंत्रियों से है, बातचीत का तेजी से वायरल हो रहा वीडियो.....

प्रदेश में सभी स्कूल खुल चुके है और स्कूलों के खुलते ही शिक्षकों के एक से एक कारनामों के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगते है। इन सब के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शराबी शिक्षक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

CG - शराब के नशे में टल्ली होकर हेड मास्टर पहुंचा स्कूल : बोला-मैं चाहूं तो तीन महीने का वेतन कटवा सकता हूं...मेरी पहचान बड़े-बड़े नेता मंत्रियों से है, बातचीत का तेजी से वायरल हो रहा वीडियो.....
CG - शराब के नशे में टल्ली होकर हेड मास्टर पहुंचा स्कूल : बोला-मैं चाहूं तो तीन महीने का वेतन कटवा सकता हूं...मेरी पहचान बड़े-बड़े नेता मंत्रियों से है, बातचीत का तेजी से वायरल हो रहा वीडियो.....

रायपुर। प्रदेश में सभी स्कूल खुल चुके है और स्कूलों के खुलते ही शिक्षकों के एक से एक कारनामों के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगते है। इन सब के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शराबी शिक्षक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई तो की जा रही है, लेकिन कड़ी कार्रवाई न होने की वजह से इनके हौसले और भी ज्यादा बुलंद होते जा रहे है। मनेन्द्रगढ़ से ऐसे ही एक शराबी हेड मास्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

हालांकि ये वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में जैकेट पहने प्रधान पाठक दूसरे शिक्षक को किसी काम के एवज में 2000 रूपए मांग रहा और धमकी भी दे रहा है। नशे में धूत हेड मास्टर अपना धौंस दिखाने के लिए प्रदेश के बड़े-बड़े मंत्रियों से सीधा संपर्क होने का दावा भी करता नजर आ रहा है। 

जानकारी के मुताबिक, यह वायरल वीडियो ग्राम पंचायत छिपछिपी के मिडिल स्कूल का है। वीडियो में पैसों की डिमांड करते हुए दिख रहा हेड मास्टर विजय कुमार केंवट है। स्कूल के अन्य स्टाफ और बच्चों का आरोप है कि हेड मास्टर अक्सर नशे में धूत होकर स्कूल पहुंचते है और उनसे काफी अभद्र व्यवहार करते है। ऐसा ही कुछ दिनों पहले हुआ जब वह नशे में धूत होकर स्कूल पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने एक शिक्षक का काम कराने की एवज में उनसे 2000 रूपये की डिमांड भी की, वायरल वीडियो में वह सामने बैठे शिक्षक पर धौंस जमाने के लिए प्रदेश के बड़े नेता और मंत्री से अपने संपर्क होने की बात कहता हुआ दिखाई पड़ रहा है।