Corona in Schools, 4th wave: बच्चों में फिर से फैल रहा कोरोना.... अगर बच्चे में दिख रहे हैं ये 20 लक्षण तो गलती से भी न भेजें स्कूल.... स्कूलों में कोरोना के बढ़े मामलों ने गहराई चिंता......

COVID 4th wave Corona virus Avoid Sending Your Kids School Show Symptoms reopen Corona in Schools

Corona in Schools, 4th wave: बच्चों में फिर से फैल रहा कोरोना.... अगर बच्चे में दिख रहे हैं ये 20 लक्षण तो गलती से भी न भेजें स्कूल.... स्कूलों में कोरोना के बढ़े मामलों ने गहराई चिंता......
Corona in Schools, 4th wave: बच्चों में फिर से फैल रहा कोरोना.... अगर बच्चे में दिख रहे हैं ये 20 लक्षण तो गलती से भी न भेजें स्कूल.... स्कूलों में कोरोना के बढ़े मामलों ने गहराई चिंता......

COVID 4th wave, Coronavirus, Avoid Sending Your Kids To School If They Show These COVID-Like Symptoms

 

 

Corona in Schools: स्कूलों में कोरोना (Corona Infection In Childrens) एक बार फिर से फैल रहा है. इसे लेकर कई स्कूलों (Covid Infection in Schools) को बंद कर दिया गया है. एशिया और यूरोप के कई देशों में चौथी लहर (Covid 4th wave) ने दस्तक दे दी है और मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्कूली छात्रों में कोरोना के मामले मिलने शुरू हो गए हैं. बच्चों में कोरोना मिलने से एक बार फिर चिंता पैदा हो गई है. दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में कई छात्र और अध्यापकों में कोरोना पाया गया है. (COVID 4th wave, Coronavirus, Avoid Sending Your Kids To School If They Show These COVID-Like Symptoms)

 

जिसके चलते स्कूलों को एक बार फिर बंद कर दिया गया है और फिर से ऑफलाइन क्लास शुरू हो गई हैं. कोरोना होने पर कुछ बच्चों में लक्षण नजर आ सकते हैं जबकि कुछ बच्चों में नहीं भी दिख सकते. अगर बच्चों में कोरोना के आम लक्षणों की बात की जाए, तो उनमें खांसी और बुखार जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. अपने बच्चे के बीमार होने पर उसे स्कूल भेजने से परहेज करें. भले ही उनकी बीमारी कोविड न हो. (COVID 4th wave, Coronavirus, Avoid Sending Your Kids To School If They Show These COVID-Like Symptoms)

 

 

बच्चों में कोरोना के लक्षण

 

 

 

बुखार, लगातार खांसी, सीने में दर्द, गंध और स्वाद की कमी, गले में खराश, पेट और आंतों से जुड़ी समस्याएं, मांसपेशियों में दर्द, गंभीर सिरदर्द, बच्चों में खांसी का रखें ज्यादा ध्यान. (COVID 4th wave, Coronavirus, Avoid Sending Your Kids To School If They Show These COVID-Like Symptoms)

 

एक अध्ययन में शिशुओं और छोटे बच्चों में क्रुप (Croup) की ज्यादा समस्या देखी गई. क्रुप ऊपरी वायुमार्ग का संक्रमण है, जो सांस लेने में बाधा डालता है और भौंकने वाली खांसी का कारण बनता है. इसमें वॉयस बॉक्स के आसपास सूजन हो जाती है. इसलिए माता-पिता को बच्चों में इस लक्षण पर ध्यान देना चाहिए. गंभीर मामलों में बच्चों में एक मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (MIS-C) के लक्षण दिख सकते हैं. इस स्थिति में हृदय, फेफड़े, रक्त वाहिकाओं, गुर्दे, पाचन तंत्र, मस्तिष्क, त्वचा या आंखों सहित कुछ अंगों और ऊतकों में सूजन पैदा हो सकती है. (COVID 4th wave, Coronavirus, Avoid Sending Your Kids To School If They Show These COVID-Like Symptoms)

 

बच्चों में कोरोना के गंभीर लक्षण

 

 

उल्टी, दस्त ,पेट दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते, थकान, तेजी से सांस लेना, आंखों का लाल होना, लाल या सूजी हुई जीभ. (COVID 4th wave, Coronavirus, Avoid Sending Your Kids To School If They Show These COVID-Like Symptoms)

 

बच्चों में कोरोना के ज्यादा गंभीर लक्षण

 

सांस लेने में कठिनाई, भ्रम, सचेत रहने में असमर्थता, त्वचा, होंठ या नाखून का रंग पीला होना, गंभीर पेट दर्द. (COVID 4th wave, Coronavirus, Avoid Sending Your Kids To School If They Show These COVID-Like Symptoms)