Asaram Bapu: रेप केस में दोषी आसाराम को उम्रकैद की सजा... कोर्ट का फैसला... आश्रम में शिष्या को बनाया था हवस का शिकार....

Asaram Bapu Convicted, Court sentenced Asaram to life imprisonment in connection with sexual assault case

Asaram Bapu: रेप केस में दोषी आसाराम को उम्रकैद की सजा... कोर्ट का फैसला... आश्रम में शिष्या को बनाया था हवस का शिकार....
Asaram Bapu: रेप केस में दोषी आसाराम को उम्रकैद की सजा... कोर्ट का फैसला... आश्रम में शिष्या को बनाया था हवस का शिकार....

Asaram Bapu Convicted, Court sentenced Asaram to life imprisonment in connection with sexual assault case

नयाभारत डेस्क. गांधीनगर सत्र न्यायालय ने स्वयंभू संत आसाराम को एक दशक पुराने यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इससे पहले एक और बलात्कार मामले में ही आसाराम पहले से उम्रकैद की सजा काट रहा है. कल ही गुजरात के सेशन्स कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की थी. अब उसी कड़ी में आज फैसला सुना दिया गया है. जोधपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को एक और उम्रकैद की सजा हो गई है.

सजा पर बहस के बाद कोर्ट ने आस्था की आड़ में अस्मत लूटने वाले आसाराम को सजा सुनाई. आसाराम बापू के खिलाफ 2013 में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी. कोर्ट ने आसाराम को दुष्कर्म, अप्राकृतिक यौन संबंध, बल प्रयोग समेत कई अपराधों का दोषी पाया. पीड़िता की छोटी बहन को आसाराम के बेटे नारायण साईं ने हवस का शिकार बनाया था और उसे भी उम्रकैद की सजा मिल चुकी है.

 

आसाराम की पत्नी और बेटी समेत 6 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया. आसाराम के वकील ने कहा है कि हम इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे. यहां ये समझना जरूरी है कि अभी तक आसाराम को कोर्ट की तरफ से कोई राहत नहीं मिली है. जो दूसरा रेप केस उस पर चल रहा है, उसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछले साल नंवबर में उसकी जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है. जिस मामले में आसाराम को इस बार दोषी पाया गया है, उसकी सुनवाई भी करीब 9 सालों तक चली.