कोरोना ब्रेकिंग: 4 विदेशी निकले कोरोना संक्रमित, 3 की हुई पुष्टि ,1 लापता...मचा हड़कम्प…
बोधगया में दलाई लामा के कार्यक्रम में शामिल होने आए 4 विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 24 दिसबंर को ये सभी इंटरनेशन फ्लाइट से बोधगया आए थे।




4 foreigners turned out to be corona infected, 3 confirmed, 1 missing
पटना, बिहार । बोधगया में दलाई लामा के कार्यक्रम में शामिल होने आए 4 विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 24 दिसबंर को ये सभी इंटरनेशन फ्लाइट से बोधगया आए थे। 25 दिसंबर की शाम तक रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 2 लोगों को होटल में आइसोलेट किया गया है। तीसरा वापस दिल्ली लौट चुका है और चौथा लापता है।
सबसे बड़ी बात ये है कि जांच और रिपोर्ट आने के बीच ये लोग हजारों लोगों के संपर्क में आए हैं। पूरे बोधगया में ये लोग घूमते रहे। मंदिर में इन सभी ने पूजा भी की है।
विदेशी संक्रमितों ने देश में कोरोना की बड़ी चेन बना दी है। बैंकॉक और म्यांमार से आए 4 विदेशी संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री ने सरकार की नींद उड़ा दी है। संक्रमितों में से एक बोधगया से लापता है, जबकि एक संक्रमित दिल्ली लौट गया है।
प्रशासन ने दिल्ली सरकार को अलर्ट कर दिया है। विदेशी संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री ने संक्रमितों की चेन तैयार की है, यह बिहार ही नहीं पूरे देश के लिए बड़ा खतरा हो सकता है।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है, दो संक्रमितों को आइसोलेट कर कोरोना के स्ट्रेन के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है। वहीं दो संक्रमितों को लेकर छानबीन तेज कर दी गई है।अब संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों से कोरोना विस्फोट होने का खतरा है। संक्रमितों में अगर कोरोना का नया स्ट्रेन मिला तो भारत सरकार के लिए बोधगया से बड़ा खतरा होगा।