कॉंग्रेसदल पंहुचा बिरनपाल, काटे गए पेड़ो के विरोध में बैठे ग्रामीणों का किया समर्थन...

कॉंग्रेसदल पंहुचा बिरनपाल, काटे गए पेड़ो के विरोध में बैठे ग्रामीणों का किया समर्थन...
कॉंग्रेसदल पंहुचा बिरनपाल, काटे गए पेड़ो के विरोध में बैठे ग्रामीणों का किया समर्थन...

कॉंग्रेसदल पंहुचा बिरनपाल, काटे गए पेड़ो के विरोध में बैठे ग्रामीणों का किया समर्थन

  जगदलपुर : आज बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य व पूर्व विधायक रेखचंद जैन के नेतृत्व में कॉंग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बिरनपाल फॉरेस्ट विभाग के द्वारा बिरनपाल में सैकड़ों पेडों के काटे जाने के विरोध में बैठे ग्रामीणों का समर्थन देते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया...

इस अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय,महेश द्विवेदी, नीलूराम बघेल, धन सिंह बघेल फूलसिंह बघेल, शंकर नाग, हिरा लाल ध्रुव , विनोद सेठिया लोकेश सेठिया, दीपचंद सेठिया, मुन्ना सेठिया दीपक कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे।