CG VIDEO: खूबसूरत लाइट और फायर शो के बीच श्रीराम की 51 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का लोकार्पण.... राम धुन में भाव विभोर होकर CM पहुंचे कलाकारों के बीच.... खंजरी बजाकर कलाकारों के साथ की संगत.... इस तारीख को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति..... देखें भव्य आयोजन का VIDEO.....




रायपुर 7 अक्टूबर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के नजदीक चंदखुरी में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत अधोसंरचना विकास, माता कौशल्या मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने खूबसूरत लाइट और फायर शो के बीच परिसर के प्रवेश-द्वार पर निर्मित भगवान श्रीराम की 51 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने चंदखुरी के जलसेन तालाब के बीच में स्थित प्राचीन मंदिर में माता कौशल्या और वहां बालरूप में उनकी गोद में विराजित श्रीराम की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास सहित अनेक संसदीय सचिव, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मंदिर परिसर में लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद थे।
चंदखुरी के माता कौशल्या मंदिर परिसर में 8 और 9 अक्टूबर को भी होगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति, मानस मंडलियां के मानस पाठ के साथ राम लीला का भी होगा मंचन
ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी चंदखुरी 8 और 9 अक्टूबर को भगवान राम की भक्ति में रमी रहेगी। चंदखुरी में राम वन गमन परिपथ के शुभारंभ और माता कौशल्या मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण और विकास कार्यों के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह के दौरान माता कौशल्या मंदिर परिसर में 8 और 9 अक्टूबर को भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मानस मंडलियां भी अपनी प्रस्तुति देंगी। इस दौरान श्री राम लीला का मंचन भी किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों दिन दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के पहले चरण में अतिथियों के उद्बोधन होंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, 8 अक्टूबर को भिलाई की स्वामी महिला मानस मंडली की नूतन साहू और उनके दल के कलाकार, राजनांदगांव के एकता मानस परिवार के भागवत सिन्हा और साथियों तथा भाटापारा सुन्दरकांड समिति के हरगोपाल शर्मा और उनके दल के कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद रिसामा की श्रीराम लीला मंडली के लेखुराम साहू और उनकी मंडली के कलाकारों द्वारा राम लीला का मंचन किया जाएगा।
चंदखुरी के माता कौशल्या मंदिर परिसर में 9 अक्टूबर को अतिथियों के उद्बोधन के बाद दोपहर 2.30 बजे से सीतापुर, सरगुजा की भजन मंडली के सुशील मिश्रा और साथी, देवगढ़, सरगुजा की विष्णुधाम रामायण मंडली के धनुषधारी दास और उनकी मंडली के कलाकार, केरजु, सरगुजा की उत्तेश्वर मानस मंडली के मनोहर धु्रवे और उनके साथी तथा सरगुजा की रामकृष्ण रामायण मंडली के लुकेश्वर प्रजापति और साथी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इसके बाद मुम्बई के बाबा सत्यनारायण मौर्य और साथी ‘सुनो रे राम कहानी’ की प्रस्तुति देंगे।
राम धुन में भाव विभोर होकर मुख्यमंत्री पहुंचे मानस मण्डली के कलाकारों के बीच, खंजरी बजाकर कलाकारों के साथ की संगत
छत्तीसगढ़ की पौराणिक नगरी चंदखुरी में आज राम वन गमन पर्यटन परिपथ के उद्घाटन एवं माता कौशल्या मंदिर के नए स्वरूप में लोकार्पण के समारोह में जब वहां मंच पर नंदकुमार साहू अपनी मानस मण्डली के कलाकारों के साथ भगवान राम और छत्तीसगढ़ की माटी की भावपूर्ण गौरव गाथा प्रस्तुत कर रहे थे, तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित वहां उपस्थित दर्शक भक्ति-भाव में भाव विभोर हो उठे। मुख्यमंत्री बघेल अपने को रोक न सके और मंच पर जाकर कलाकारों की मण्डली के साथ जा बैठे। उन्होंने खंजरी बजाकर मानस मण्डली के कलाकारों के साथ संगत की और उनका उत्साहवर्धन किया।