Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी!.... नवरात्रि वाले सप्ताह में सोना हुआ सस्ता... सोना अपने पिछले दिनों के हाई से 4000 रुपए सस्ता हुआ.... चांदी के दाम में भी बड़ी गिरावट.... फटाफट चेक करें ताजा रेट.....
Gold-Silver Price Today Good news Gold cheaper week Navratri big drop price silver check rate




Gold-Silver Price Today
सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। चांदी के दाम में भी गिरावट आई। भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी सप्ताह (28 मार्च से 1 अप्रैल के बीच) में सोने-चांदी के रेट (Gold silver price) में भारी उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि, सप्ताहभर में सोना-चांदी सस्ता हुआ है।
नवरात्र वाले इस सप्ताह में सोने के रेट में 53 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट देखी गई। वहीं, चांदी 703 रुपये तक सस्ती हुई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association-IBJA) के मुताबिक, शुक्रवार (1 अप्रैल) को सोने की कीमत (Sone ka bhav) सोमवार (28 मार्च) के 51, 691 रुपये मुकाबले 53 रुपये गिरकर 51, 638 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई।
वहीं, चांदी की कीमत (Chandi ka Bhav) सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी 28 मार्च को 67,592 रुपये प्रति किलो थी, जो घटकर अंतिम कारोबारी दिन 1 अप्रैल को 66, 889रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
गौरतलब कि इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) छुट्टी के कारण शनिवार और रविवार को सोने-चांदी का रेट जारी नहीं करती है। IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य है। इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।
सोने के रेट में उतार-चढ़ाव
दुनिया भर में सोने की कीमत में गिरावट के कारणों पर बात करते हुए रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड में कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष सुगंधा सचदेवा ने कहा, “सप्ताह की शुरुआत में धातु के लिए सेंटीमेंट मंदी का हो गया। इस मुख्य वजह रूस ने कीव के आसपास सैन्य अभियानों को कम करने का वादा किया था। हालांकि, अभी भी इसमें बहुत संदेह है।