CG भारी बारिश अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी... भारी बारिश की संभावना... वज्रपात की भी आशंका... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?.....

Chhattisgarh Weather Update, Heavy Rain Alert  रायपुर 27 जुलाई 2022। प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा भी हो सकती है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः चरम उत्तर और चरम दक्षिण छग रहने की सम्भावना है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, सीधी, दक्षिण बांग्लादेश से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। 

CG भारी बारिश अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी... भारी बारिश की संभावना... वज्रपात की भी आशंका... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?.....
CG भारी बारिश अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी... भारी बारिश की संभावना... वज्रपात की भी आशंका... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?.....

Chhattisgarh Weather Update, Heavy Rain Alert 

 

रायपुर 27 जुलाई 2022। प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा भी हो सकती है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः चरम उत्तर और चरम दक्षिण छग रहने की सम्भावना है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, सीधी, दक्षिण बांग्लादेश से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। 

 

एक चक्रवात परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे आंध्र प्रदेश तट के उपर 3.1 km ऊंचाई तक विस्तारित है। कल दिनांक 28 जुलाई को भी अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की होने की सम्भावना है। एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

 

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 545.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 27 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1419.2 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 190.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

 

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 214.6 मिमी, सूरजपुर में 285.8 मिमी, जशपुर में 268.7 मिमी, कोरिया में 312.0 मिमी, रायपुर में 368.4 मिमी, बलौदाबाजार में 533.2 मिमी, गरियाबंद में 632.3 मिमी, महासमुंद में 549.6 मिमी, धमतरी में 645.7 मिमी, बिलासपुर में 598.5 मिमी, मुंगेली में 613.4 मिमी, रायगढ़ में 506.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 647.8 मिमी, कोरबा में 430.5 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

 

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 527.9 मिमी, दुर्ग में 506.8 मिमी, कबीरधाम में 514.4 मिमी, राजनांदगांव में 576.2 मिमी, बालोद में 672.1 मिमी, बेमेतरा में 375.3 मिमी, बस्तर में 696.9 मिमी, कोण्डागांव में 625.7 मिमी, कांकेर में 722.1 मिमी, नारायणपुर में 553.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 732.2 मिमी और सुकमा में 540.5 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।