छत्तीसगढ़: आने वाले 24 घंटे में ठंड और भी बढ़ने की चेतावनी.
Chhattisgarh: Warning of further increase in cold in the coming 24 hours.




NBL,30/12/2022, Chhattisgarh: Warning of further increase in cold in the coming 24 hours.
रायपुर छत्तीसगढ़: के मौसम में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते कुछ दिनों से ठंड में कमी महसूस की गई थी। लेकिन कल रात से अचानक राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है।
मौसम विभाग की तरफ से मिली ताजा जानकारी के अनुसार रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही बता दें क़ प्रदेश भर में गुरुवार को जशपुर सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक अभी तापमान में गिरावट का सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा। इससे आउटर क्षेत्रों के साथ ही शहर के भीतर भी ठिठुरन और बढ़ेगी।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में ठंड और भी ज्यादा बढ़ने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में तापमान में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। रायपुर, दुर्ग संभाग के तापमान में हुई गिरावट गरज की गई है। वहीं बिलासपुर, सरगुजा संभाग के न्यूनतम तापमान में कमी आई है। इसके अलावा बस्तर संभाग के न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं आया है।