CG- दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी: दामाद ने ही की थी सास-ससुर की हत्या... पत्नी के अवैध संबंध की शिकायत करता तो उससे ही करते थे मारपीट... चाकू से रेत दिया दोनों का गला... दामाद गिरफ्तार... दो फरार.....
double murder case solved wife illicit relationship son-in-law arrested murder knife




double murder case solved
जांजगीर-चांपा। सास-ससुर के गला को चाकू से रेतकर हत्या करने वाले आरोपी दामाद को गिरफ्तार किया गया है। मामला थाना हसौद के ग्राम कैथा का है। विजय आजाद एवं उनकी पत्नी मंगली बाई आजाद को उसके दामाद दिनेश कुमार खुंटे अपने साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से हत्या कर दिया। आरोपी दिनेश कुमार खुंटे के विरूद्ध धारा 302,450 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण में आरोपी की त्वरित गिरफ्तार करने आदेश, दिशा निर्देश प्राप्त होने पर ग्राम मुक्ताराजा जाकर आरोपी दिनेश खुंटे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी का पत्नी का अवैध संबंध किसी अन्य व्यक्ति की बात आरोपी द्वारा अपने सास मंगली बाई ससुर विजय को बताया तो उन लोग मारपीट करते थे। जिस पर आरोपी सास ससुर से त्रस्त होकर अपने दो अन्य दोस्त को घटना के बारे में बताकर तीनो मर्डर का प्लान बनाये।
तीनों ग्राम कथा विजय राम के घर रात्री में घुसकर ससुर विजय राम एवं सास मंगली बाई को चाकू से गला रेतकर हत्या किया है। एवं आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त 01 नग लोहे की चाकू को पेश करने पर जप्त किया गया है। जो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है एवं दो अन्य आरोपी घटना कारित कर फरार है। (wife illicit relationship, son-in-law arrested, murder of mother-in-law and father-in-law)