CG- गोलीकांड के बाद हथियारों का जखीरा बरामद: कूलर में छिपाए गए थे यूपी-बिहार से लाए गए पिस्टल, कट्टा और कारतूस, 4 गिरफ्तार.....
Chhattisgarh Crime, Weapons brought from UP-Bihar were hidden in the cooler, pistol and cartridges recovered, 4 arrested बिलासपुर. अवैध एवं प्राणघातक हथियार रखने वाले अपराधियों के विरूध्द बिलासपुर पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 02 नग 7.65 एमएम पिस्टल एवं 06 जिंदा राउण्ड, 315 बोर के 02 देशी कट्टे एवं 02 जिंदा राउण्ड और 01 नग 12 बोर का देशी कट्टा व 02 नग एयर पिस्टल बरामद किया गया है. हथियार यूपी-बिहार से लाए गए थे. विगत दिनों थाना पचपेढी स्थित ग्राम मानिकचौरी में गोलीकांड की घटना घटित हुई थी.




Chhattisgarh Crime, Weapons brought from UP-Bihar were hidden in the cooler, pistol and cartridges recovered, 4 arrested
बिलासपुर. अवैध एवं प्राणघातक हथियार रखने वाले अपराधियों के विरूध्द बिलासपुर पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 02 नग 7.65 एमएम पिस्टल एवं 06 जिंदा राउण्ड, 315 बोर के 02 देशी कट्टे एवं 02 जिंदा राउण्ड और 01 नग 12 बोर का देशी कट्टा व 02 नग एयर पिस्टल बरामद किया गया है. हथियार यूपी-बिहार से लाए गए थे. विगत दिनों थाना पचपेढी स्थित ग्राम मानिकचौरी में गोलीकांड की घटना घटित हुई थी.
गोलीकांड की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए मोबाईल नंबर जारी कर सूचना देने की अपील की गई थी. इसके पश्चात मुखबीर ने उन्हें बताया कि लालखदान क्षेत्र का जयसिंग चौहान पिता कुजु सिंग चौहान के पास अवैध हथियार है एवं घुम घूम कर लोगो को जान से मारने की धमकी देता फिर रहा है. जो नशे की हालत में किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है.
इस खबर की सूचना तस्दीक हेतु उन्होंने एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंग को निर्देशित किया इस पर एसीसीयू की टीम द्वारा संदेही जयसिंग चौहान को उसके घर लालखदान से पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ किया गया जो घर के अंदर कुलर में 01 नग 315 बोर का देशी पिस्टल व 01 राउंड एवं 01 नग देशी पिस्टल 12 बोर व 01 नग एयर गन पिस्टल रखा था बाद विस्तृत पूछताछ किया गया.
बताया कि उमेश श्रीवास उर्फ भोलू पिता राम खिलावन श्रीवास नि० चौहान मोहल्ला लालखदान, राहुल तिवारी पिता शैलेष तिवारी नि० वार्ड नंबर 10 लालखदान के पास भी अवैध हथियार है जो अमूमन लेकर घुमते फिरते है एवं मेरे से अक्सर जिंदा कारतूस की मांग करते रहते है. इस सूचना पर तत्काल अलग अलग टीम बनाकर जयसिंग के बताये अनुसार उक्त संदेहियों को उनके मोबाईल लोकेशन व बताये गये पते के अनुसार पकड़ कर पृथक पृथक पुछताछ की गई.
01. उमेश श्रीवास उर्फ भोलू के पास से 01 नग 315 बोर देशी कट्टा व 01 जिंदा राउण्ड 02. राहुल तिवारी के पास से 01 देशी पिस्टल 7.65 एमएम की व 03 जिंदा राउण्ड व पिस्टल की 01 खाली मैगजीन मिली आरोपी राहुल तिवारी से कढ़ाई से पुछताछ करने पर उसने अंकित वर्मा उर्फ चिराई पिता रघुनंदन वर्मा उम्र 33 साल नि० विष्णु चौक तिफरा के पास भी एक पिस्टल व राउण्ड होना बताया इसके बाद अंकित को भी घेराबंदी कर पकड़ा गया व कड़ाई से पूछताछ किया गया.
अपने घर में 01 नम 7.65 एमएम की पिस्टल व 03 नग जिंदा राउण्ड व 01 नग एयर पिस्टल रखना कबूल किया जिसे उसके निशानदेही पर घर से बरामद किया गया. इस प्रकार मानिकचौरी गोली काड के बाद से एसएसपी के निर्देश पर एसीसीयू टीम को देशी पिस्टल राउण्ड व अवैद्ध हथियार को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई. बिलासपुर पुलिस की इस तत्परता एवं अवैध हथियारों की घर पकड़ से जिले में किसी गंभीर घटना को रोकने में सफलता प्राप्त की है.
आरोपियों के लिस्ट
01. राहुल तिवारी पिता शैलेष तिवारी उम्र 28 साल नि० वार्ड नंबर 10 लालखदान थाना तोरवा जिला बिलासपुर जप्त हथियार 01 देशी पिस्टल 7.65 एमएम की व 03 जिंदा राउण्ड व पिस्टल की 01 खाली मैगजीन
02. अंकित वर्मा उर्फ चिराई पिता रघुनंदन वर्मा उम्र 33 साल नि0 विष्णु चौक तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर जप्त हथियार 01 नग 7.65 एमएम की पिस्टल व 03 नग जिंदा राउण्ड व 01 नग एयर पिस्टल
03. जय सिंह चौहान पिता कुजू सिंह चौहान उम्र 27 साल नि० चौहान मोहल्ला लालखदान थना तोरवा जिला बिलासपुर जप्त हथियार 01 नग 315 बोर का देशी पिस्टल व 01 राउंड एवं 01 नग देशी पिस्टल 12 बोर 01 नग एयर गन पिस्टल
04. उमेश श्रीवास उर्फ भोलू पिता रामखिलावन श्रीवास उम्र 22 साल नि० चौहान मोहल्ला लालखदान थाना तोरवा जिला बिलासपुर जरा हथियार 01 नग 315 बोर देशी कट्टा व 01 जिंदा राउण्ड