Chhattisgarh Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,इन जिलों में होगी झमाझम बारिश,जानें कहां कैसा रहेगा मौसम...

प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की बूंदाबांदी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों तक गर्मी में बहुत अधिक वृद्धि होने की संभावना नहीं है। हालांकि तापमान थोड़ा बढ़ सकता है।

Chhattisgarh Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,इन जिलों में होगी झमाझम बारिश,जानें कहां कैसा रहेगा मौसम...
Chhattisgarh Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,इन जिलों में होगी झमाझम बारिश,जानें कहां कैसा रहेगा मौसम...

Chhattisgarh Rain Alert

नया भारत डेस्क : प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की बूंदाबांदी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों तक गर्मी में बहुत अधिक वृद्धि होने की संभावना नहीं है। हालांकि तापमान थोड़ा बढ़ सकता है। 

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार कर्नाटक से दक्षिण तमिलनाडु तक फैली द्रोणिका का असर बनी हुई है। इस सिस्टम के असर से प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है। राज्य के कुछ जगहों पर तेज अंधड़ चलने की भी संभावना है। इसका असर राजधानी के मौसम पर भी पड़ेगा…राजधानी में भी खण्ड वर्षा होने की संभावना बनी हुई हैं। 

देश में कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इसके साथ ही केरल और तमिलनाडु में अगले पांच दिनों के दौरान 8 से 12अप्रैल तक हल्की से मध्यम तीव्रता की छिटपुट बारिश, गरज और बिजली गिरने की उम्मीद है। अरुणाचल प्रदेश, असम सहित मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।अगर बात करें मध्यप्रदेश की तो पश्चिमी विक्षोभ की वजह राजधानी भोपाल समेत अन्य जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। इसके साथ आज सुबह से बदल के साथ तेज हवाएं भी देखने को मिल रही है। भोपाल में कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे।हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्म हवाओं तथा लू चलने की भी उम्मीद जताई है।इसके साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, विदर्भ, मराठवाड़ा, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर गरज, बिजली और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। अरुणाचल प्रदेश, असम सहित मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।