खाद्य मंत्री ने किया नहर नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन

Food Minister performed Bhumi Pujan of canal renovation work

खाद्य मंत्री ने किया नहर नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन
खाद्य मंत्री ने किया नहर नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन

सरगुजा - अम्बिकापुर 8 अप्रैल 2023/ छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सीतापुर भ्रमण के दौरान ग्राम भूसु में डोमनी नाला नहर के नवीनीकरण कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

खाद्य मंत्री ने रविवार को सीतापुर क्षेत्र का सघन भ्रमण कर कई गांव में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने ग्राम पंचायत सहनपुर, रजपुरी, बगडोली, ढेंकीडोली, भूसु एवं नवापारा में आयोजित जन चौपाल में लोगों की समस्या सुनी व निराकरण हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने इस अवसर पर शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।