CG- पटवारी सस्पेंड: CM का एक और बड़ा एक्शन…. चौपाल में गामीणों ने की शिकायत, 'पटवारी बिना पैसों के नहीं करता है काम'.... CM के निर्देश पर निलंबित हुआ रिश्वतखोर पटवारी.... आदेश जारी.... देखें Exclusive Video फैसला ऑन द स्पॉट.....
Chhattisgarh Patwari suspended big action CM Villagers complain Chaupal instructions Order issued छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि रघुनाथनगर की चौपाल में मुझे जनता ने बताया कि पटवारी किसानों से रिश्वत लेता है। उनकी शिकायत पर तत्काल पटवारी पन्नालाल सोनानी को निलंबित कर दिया गया है।




Chhattisgarh Patwari suspended
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रघुनाथनगर की चौपाल में आम नागरिकों की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पटवारी पन्नालाल सोनवानी को निलंबित करने के निर्देश दिए। पटवारी के खिलाफ किसानों से रिश्वत लेने की शिकायतें की गई थी। ग्राम केन्वारी का पटवारी पन्ना लाल सोनवानी है। (Taking immediate action on the complaint of common citizens in Raghunathnagar's Chaupal, Chief Minister Bhupesh Baghel directed to suspend Patwari Pannalal Sonwani. Complaints were made against Patwari for taking bribe from farmers. The Patwari of village Kenwari is Panna Lal Sonwani)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि रघुनाथनगर की चौपाल में मुझे जनता ने बताया कि पटवारी किसानों से रिश्वत लेता है। उनकी शिकायत पर तत्काल पटवारी पन्नालाल सोनानी को निलंबित कर दिया गया है।