CG VIDEO: ...जब बच्चों ने ली CM की क्लास.... मुख्यमंत्री से बच्चों ने पूछे सवाल.... बच्चों के साथ सीधा संवाद.... दूसरी क्लास की बच्ची स्मृति की हेलीकॉप्टर में बिठाने की जिद को CM भूपेश टाल नहीं सके.... कही ये बड़ी बात.... देखें VIDEO......
Chhattisgarh Children took CM class asked questions Chief Minister Direct communication Smriti, a Class 2 student studying in Swami Atmanand English Medium School Raghunath Nagar, got a pleasant surprise when Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel invited her to sit with him in the chopper today. “When will I get a chance to sit in helicopter?” asked Smriti. “When you will top in your Class 12 examinations”, Baghel replied. The lil girl kept on insisting Chief Minister that she wants to sit in helicopter along with him today itself. Mr. Baghel couldn’t say no and assured her to make her sit with him in the helicopter today




Children took CM class, Children asked questions to the Chief Minister, Direct communication with children
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रघुनाथनगर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों से आत्मीय मुलाकात की औऱ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल की छात्राओं ने मुख्यमंत्री को राजगीत 'अरपा-पैरी के धार' गीत गाकर सुनाया। रघुनाथ नगर प्रवेश करते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों के आग्रह पर उनके संग पारंपरिक लोक खेलों में हाथ आजमाया। जब बच्चों ने सीएम की क्लास ली। मुख्यमंत्री से बच्चों ने सवाल पूछे। मुख्यमंत्री ने बड़ी तसल्ली से सारे सवालों के जवाब दिए।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल रघुनाथ नगर में कक्षा दूसरी में पढ़ने वाली बच्ची स्मृति ने पूछा मुख्यमंत्री जी मैं हेलीकॉप्टर में कब बैठूंगी मुख्यमंत्री जी ने कहा कि तुम 12वीं में जब टॉप करोगी तो तुमको हेलीकॉप्टर में बिठा लेंगे लेकिन स्मृति जिद पर अड़ गई कि मुझे आपके साथ आज ही हेलीकॉप्टर में बैठना है इस पर बच्चे की जिद पर बच्ची की मनुहार को मुख्यमंत्री नहीं टाल सके और उन्होंने कहा कि तुमको आज ही हेलीकॉप्टर में बिठाएंगे।
मुख्यमंत्री से बच्चों ने अपने घर से लाया टिफिन खाने के लिए अनुरोध किया तो मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मैं अभी नाश्ता करके आया हूं लेकिन बच्चे जिद पर अड़ गए कि हम घर से आपके लिए खाना लेकर आए हैं तो वे बच्चों की जिद को नहीं टाल सके उन्होंने उनके टिफिन का खाना खाया और खूब तारीफ की। (Smriti, a Class 2 student studying in Swami Atmanand English Medium School Raghunath Nagar, got a pleasant surprise when Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel invited her to sit with him in the chopper today. “When will I get a chance to sit in helicopter?” asked Smriti. “When you will top in your Class 12 examinations”, Baghel replied. The lil girl kept on insisting Chief Minister that she wants to sit in helicopter along with him today itself. Mr. Baghel couldn’t say no and assured her to make her sit with him in the helicopter today)