CG News: सरपंची का धौंस दिखाकर गांव में गुंडागर्दी, सरपंच पति को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल....
Chhattisgarh Crime News, Hooliganism in Village, Sarpanch Husband Arrested




Chhattisgarh Crime News, Hooliganism in Village, Sarpanch Husband Arrested
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई। गुण्डागर्दी करने वाले सरपंच पति नेता को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। आरोपी सरपंची का धौस दिखाकर गांव में गुण्डागर्दी करता था। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गण्डई थाना क्षेत्र के ग्राम देवपुरा का मामला है। रात्रि में ग्राम देवपुरा के सरपंच पति चन्द्रकांत साहू उम्र 36 साल द्वारा अश्वंत साहू के घर में घुसकर गुण्डागर्दी करते हुये मां बहन की गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का , लात घुसा से मारपीट किया।
रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 458,294,323,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम तैयार कर प्रार्थी एवं गांव वालों के साथ संरपंची का धौंस दिखाकर नेतागिरी कर गुण्डागर्दी कर मारपीट करने वाले ग्राम देवपुरा के सरपंच पति नेता चन्द्रकांत साहू पिता चेतन साहू उम्र 36 साल निवासी ग्राम देवपुरा थाना गंडई जिला केसीजी को उसके गांव में घेरा बंदी कर पकडकर थाना लाकर गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गंभीर धाराओं के तहत् गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।