CG ब्रेकिंग : एक ही परिवार के दो लोगों की हुई मौत, करेंट की चपेट में आए ससुर-बहू, ऐसे हुए हादसे का शिकार, मासूम बच्चों के सर से उठा मां का साया, परिवार में छाया मातम.....

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले में आज सुबह बड़ा हादसा होने से इलाके में हड़कंप मच गया। दुर्ग के वार्ड 37 गंजपारा स्थित संतोषी दरबार के पास एक ही परिवार के दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई।

CG ब्रेकिंग : एक ही परिवार के दो लोगों की हुई मौत, करेंट की चपेट में आए ससुर-बहू, ऐसे हुए हादसे का शिकार, मासूम बच्चों के सर से उठा मां का साया, परिवार में छाया मातम.....
CG ब्रेकिंग : एक ही परिवार के दो लोगों की हुई मौत, करेंट की चपेट में आए ससुर-बहू, ऐसे हुए हादसे का शिकार, मासूम बच्चों के सर से उठा मां का साया, परिवार में छाया मातम.....

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले में आज सुबह बड़ा हादसा होने से इलाके में हड़कंप मच गया। दुर्ग के वार्ड 37 गंजपारा स्थित संतोषी दरबार के पास एक ही परिवार के दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। दो छोटे बच्चों के सर से मां का साया अब उठ गया। इस हादसे के बाद घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही। 


बारिश की वजह से भींगे घर में अचानक से करंट दौड़ गया। इधर 30 वर्षीय महिला कपड़ा सुखाने के दौरान करंट की चपेट में आ गयी। बहू को करंट की चपे में देख ससुर तुरंत भागे-भागे आये और महिला को तार से अलग करने की कोशिश करने लगे, लेकिन इस दौरान वो भी करंट की चपेट में गया घटना में उनकी भी मौत हो गयी।


परिजनों के मुताबिक बारिश की वजह घर की दीवार भींगी होने की वजह से करंट आ गया। इसी दौरान कपड़ा सुखाने के लिए लगाये गये लोहे के तार में भी करंट आ गया। जैसे ही महिला ने भींगे कपड़े को तार में डाला, वो करंट की चपेट में आ गयी।  बहू को करेंट की चपेट से ससुर ने बचाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान दोनों ही करंट की चपेट में आ गये और  दोनों की मौत हो गयी। इस घटना में दो मासूम के सर से मां का साया उठ गया। इधर काम पर गया पति जब घर लौटा, तो घर के आंगन में पिता और पत्नी का शव पड़ा देखा।