CG- 3 की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा... तेज रफ्तार बस पलटी... बाइक से टक्कर के बाद हुआ एक्सीडेंट... 3 की गई जान... 2 महिला, एक मासूम समेत 6 लोग घायल... 4 की हालत गंभीर....
Chhattisgarh Road Accident, Speeding bus overturned, 3 Died, 6 injured Jashpur News: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. 3 लोगों की मौत हो गई है. 6 लोग घायल हो गए हैं. 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के गोढ़ीकला में यात्री बस पलट गई. जब यात्री बस पत्थलगांव से अंबिकापुर की ओर जा रही थी. इस दौरान सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारते हुए बस पलट गई. बाइक सवार 2 युवक और बस में सवार एक यात्री की मौत हुई है. घायलों को पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है.




Chhattisgarh Road Accident, Speeding bus overturned, 3 Died, 6 injured
Jashpur News: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. 3 लोगों की मौत हो गई है. 6 लोग घायल हो गए हैं. 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के गोढ़ीकला में यात्री बस पलट गई. जब यात्री बस पत्थलगांव से अंबिकापुर की ओर जा रही थी. इस दौरान सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारते हुए बस पलट गई. बाइक सवार 2 युवक और बस में सवार एक यात्री की मौत हुई है. घायलों को पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पत्थलगांव से यात्रियों को लेकर राजधानी ट्रांसपोर्ट की बस अंबिकापुर के लिए रवाना हुई थी. पत्थलगांव से अंबिकापुर जाने वाले NH-43 की हालत बेहद खराब है. इसलिए बस चालक ने ग्रामीण इलाके से बस को निकालना चाहा. लेकिन ग्राम पंचायत गोढ़ीकला के पास पहुंचते ही गलत साइड से आ रहे 2 बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में बस पलट गई. बस यात्री बलराम लकड़ा (65 वर्ष), बाइक सवार देवानंद (25 वर्ष) और दिवाकर नागवंशी (22 वर्ष) की मौत हो गई है.
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. घायलों में सनकुमारी (30 वर्ष), सनियारो राउत (50 वर्ष), सूरज लकड़ा (6 वर्ष), सुनीता (30 वर्ष) और चंगे लाल (60 वर्ष) शामिल हैं. घटना के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस जांच में जुट गई है. बस चालक की तलाश की जा रही है. हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज सिविल अस्पताल पत्थलगांव में चल रहा है.