RAIPUR BREAKING : एक बार फिर यहाँ लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेट
RAIPUR BREAKING
रायपुर न्यूज़। राजधानी से सटे उरला इलाके में भयंकर आग लग गयी है। तेज गर्मी की वजह से ट्रांफॉर्मर में लगी भीषण आग। यह घटना गणपति इस्पात उरला के परिसर में लगे बिजली ट्रासफ़ॉर्मर में आग लगी है। फ़ायर ब्रिगेट द्वारा मौक़े पर पहुँच कर आग पर क़ाबू पा लिया गया।
आपको बता दे की एक बार फिर रायपुर इलाके में ऐसे आग पहले लग चुकी।
Shristi Pandey
