CG- प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत... जंगल में प्रेमी जोड़े की मिली लाश…एक ही फंदे पर लटके मिले दोनों...मौके पर था बाइक,इलाके में सनसनी.....
CG- Lover couple commits suicide: A painful end to the love story... Dead body of a lover couple found in the forest एक नवयुवती का शव फांसी के फंदे में लटका मिला।




CG- Lover couple commits suicide: A painful end to the love story, Dead body of a lover couple found in the forest
नया भारत डेस्क मोहला। जब एक तरफ पूरे देश में दुर्गा विसर्जन और विजयादशमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा था तभी मोहला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकट कन्हार में मेन रोड से सटे जंगल में सेंन्हा पेड़ पर एक नवयुवक और एक नवयुवती का शव फांसी के फंदे में लटका मिला। पास ही उनकी बाइक खड़ी हुई थी, जिससे प्रथम दृष्टया अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक-युवती बाइक से यहां पहुंचे होंगे और आत्महत्या कर ली है।
घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पाते ही स्वयं पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार, पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृत युवक खडगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी का रहने वाला है। वहीं युवती कांकेर जिले के ग्राम हाटकोंदल की रहने वाली है।
प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का दिखाई पड़ रहा है। मौके पर पुलिस की टीम ने पहुंचकर विवेचना शुरू कर दी है। जल्द ही पूरा मामला साफ हो जाएगा, घटना आत्महत्या है या हत्या। पुलिस को अंदेशा है कि दोनों नाबालिग हो सकते हैं।