CG- ट्रांसफर ब्रेकिंग: पुलिस विभाग में सर्जरी ,SSP ने जारी किया आदेश...SI, ASI समेत 135 पुलिसकर्मियों के तबादले...जानिए किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी... देखिए लिस्ट
chhattisgarh korba police department spissued order transfer कोरबा एसपी संतोष सिंह ने जिले में पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए जम्बो ट्रांसफर लिस्ट जारी किया हैं। ट्रांसफर लिस्ट में 1 सब इंस्पेक्टर, 3 एएसआई सहित 22 प्रधान आरक्षक और 109 आरक्षको का ट्रांसफर किया गया हैं।




chhattisgarh korba police department spissued order transfer
कोरबा 31 अगस्त 2022। कोरबा एसपी संतोष सिंह ने जिले में पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए जम्बो ट्रांसफर लिस्ट जारी किया हैं। ट्रांसफर लिस्ट में 1 सब इंस्पेक्टर, 3 एएसआई सहित 22 प्रधान आरक्षक और 109 आरक्षको का ट्रांसफर किया गया हैं। गौरतलब हैं कि कोरबा पदस्थापना के बाद से ही एसपी संतोष सिंह नशे के कारोबारियों के साथ ही अवैध कारोबार के खिलाफ एक्शन मोड पर हैं।