Girls Fight VIDEO: कोचिंग सेंटर के बाहर भिड़ीं लड़कियां... बाल पकड़ एक-दूसरे को गिराया... फिर हुई लड़कियों के बीच गुत्थम-गुथी लड़ाई... खूब चले लात-घूसे... देखें वीडियो.....

Watch video, Girls Fighting Infront Of Coaching Class, girls break into a fight after coaching classes, Girls Fight VIDEO Madhya Pradesh, MP News: कोचिंग से निकलते ही दो छात्राएं सड़क पर ही भिड़ गईं. एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए. बाल भी खींचे. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली लड़कियों के बीच ऐसी मारपीट शायद ही आपने पहले कभी देखी होगी. ये वीडियो मध्य प्रदेश के मुरैना का बताया जा रहा है. बाल पकड़ कर खींचने से शुरू हुई ये लड़ाई बाद में लात-घूसों में बदल जाती है. 

Girls Fight VIDEO: कोचिंग सेंटर के बाहर भिड़ीं लड़कियां... बाल पकड़ एक-दूसरे को गिराया... फिर हुई लड़कियों के बीच गुत्थम-गुथी लड़ाई... खूब चले लात-घूसे... देखें वीडियो.....
Girls Fight VIDEO: कोचिंग सेंटर के बाहर भिड़ीं लड़कियां... बाल पकड़ एक-दूसरे को गिराया... फिर हुई लड़कियों के बीच गुत्थम-गुथी लड़ाई... खूब चले लात-घूसे... देखें वीडियो.....

Watch video, Girls Fighting Infront Of Coaching Class, girls break into a fight after coaching classes, Girls Fight VIDEO

 

Madhya Pradesh, MP News: कोचिंग से निकलते ही दो छात्राएं सड़क पर ही भिड़ गईं. एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए. बाल भी खींचे. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली लड़कियों के बीच ऐसी मारपीट शायद ही आपने पहले कभी देखी होगी. ये वीडियो मध्य प्रदेश के मुरैना का बताया जा रहा है. बाल पकड़ कर खींचने से शुरू हुई ये लड़ाई बाद में लात-घूसों में बदल जाती है. 

 

वायरल वीडियो में लड़कियां कभी एक-दूसरे को पटककर तो कभी बाल खींचकर तो कभी मुक्के बरसाकर अपनी भड़ास निकाल रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों के बीच किस तरह की लड़ाई चल रही है. वो एक दूसरे के बाल पकड़ कर खींचे जा रही हैं, जबकि आसपास खड़े लोग उन्हें छुड़ाने के बजाय तमाशा देख रहे होते हैं. हालांकि थोड़ी देर बाद उनमें से कुछ लड़के और लड़कियां उनकी लड़ाई छुड़ाने के लिए आते हैं, लेकिन उनकी लड़ाई निरंतर चलती रहती है.

 

मुरैना के कैलारस स्थित रसोइया गली में संचालित कोचिंग सेंटर की ये दोनों छात्राएं क्लास से निकलने के बाद किसी बात को लेकर लड़ गई. पास के ही एक प्रोवीजन स्टोर पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते स्थित मारपीट तक पहुंच गयी. एक लड़की ने दूसरी को थप्पड़ मारा और फिर दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींच दिए. मारपीट का ये पूरा मामला चुगली करने को लेकर हुआ था. एक छात्रा ने दूसरी की शिकायत कोचिंग सेंटर में कर दी थी. 

 

देखे वीडियो