CG Political News : छत्तीसगढ़ की इस महिला विधायक ने ASP को खुलेआम दी धमकी, जवाब में ASP बोली-यही खड़ी हूं उखाड़ लीजिये ! जानिए क्या है पूरा मामला...

बीजेपी की महिला विधायक रंजना साहू बोलते समय अपना आपा खो बैठी। दरअसल धरना प्रदर्शन के दौरान हुए तीखे विवाद के बाद अब विधायक रंजना साहू ने एएसपी को खुलेआम हाथ उखाड़ने की धमकी दे दी हैं।

CG Political News : छत्तीसगढ़ की इस महिला विधायक ने ASP को खुलेआम दी धमकी, जवाब में ASP बोली-यही खड़ी हूं उखाड़ लीजिये ! जानिए क्या है पूरा मामला...
CG Political News : छत्तीसगढ़ की इस महिला विधायक ने ASP को खुलेआम दी धमकी, जवाब में ASP बोली-यही खड़ी हूं उखाड़ लीजिये ! जानिए क्या है पूरा मामला...

धमतरी। बीजेपी की महिला विधायक रंजना साहू बोलते समय अपना आपा खो बैठी। दरअसल धरना प्रदर्शन के दौरान हुए तीखे विवाद के बाद अब विधायक रंजना साहू ने एएसपी को खुलेआम हाथ उखाड़ने की धमकी दे दी हैं। बताया जा रहा हैं कि सड़क पर चक्काजाम से हटाने के दौरान एएसपी के द्वारा महिला विधायक का बाह पकड़ना नागवार गुजरा। लिहाजा अपने समर्थको के साथ पहुंची बीजेपी विधायक ने एएसपी मधुलिका सिंह को धमकाते हुए हाथ उखाड़ देने की धमकी दे दी। महिला विधायक के इस विवादित बोल पर एएसपी ने भी जवाब देते हुए कह दिया कियहीं खड़ी हूं…..उखाड़ लिजिए हाथ।


गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रत्नाबांधा चौक पर जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी विधायक रंजना साहू बदहाल सड़कों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं। इस दौरान ASP मधुलिका सिंह ने विधायक को उठाने की कोशिश की। जिस कारण से विधायक रंजना साहू भड़क गईं और सरेराह खरी-खोटी सुनाते हुए धुत्तकार दिया गया।

ये पूरा घटनाक्रम जहां कैमरे में रिकार्ड हो गया, वही इस घटना के बाद बीजेपी विधायक के समर्थकों द्वारा पुलिस की कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा भी किया गया। उधर घटना का विडियों सामने आने के बाद चर्चा का विषय बन गया। बताया जा रहा हैं कि इस घटना के बाद नाराज विधायक रंजना साहू दूसरे दिन मंगलवार को समर्थको के साथ कलेक्टोरेट का घेराव करने गयी थी। यहां एक बार फिर रंजना साहू का ड्यूटी पर तैनात एएसपी मधुलिका सिंह से सामना हो गया। फिर क्या था विधायक मैडम का गुस्सा फूट पड़ा….उन्होने सबके सामने ही एएसपी मधुलिका सिंह को खुलेआम धमकी देते हुए कह दिया कि “मैडम मेरा हाथ पकड़ी थी न….मैं तो हाथ उखाड़ लूंगी”। महिला विधायक के इस विवादित बोल के बाद एएसपी मधुलिका सिंह ने सालिनता से कह दिया कि यहीं खड़ी हूं…..उखाड़ लीजिए…..!

एएसपी के इस जवाब के बाद विधायक के साथ मौजूद समर्थक भड़क गये। काफी गहमा-गहमी के बाद मामला शांत हो सका। इस घटना का विडियों भी मीडिया के कैमरे में कैद हो गया हैं,जो कि अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। महिला विधायक के इस विवादित बोल का विडियों सामने आने के बाद कई तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं।