CG - गौ तस्करी ब्रेकिंग : बजरंगदल ने क्रूरता पूर्वक गाय चोरी करते 2 गौ तस्करों को पकड़ा, एक अंतरराज्यीय मुख्य तस्कर लक्की फरार, पुलिस के हाथ अब भी खाली...

CG - गौ तस्करी ब्रेकिंग : बजरंगदल ने क्रूरता पूर्वक गाय चोरी करते 2 गौ तस्करों को पकड़ा, एक अंतरराज्यीय मुख्य तस्कर लक्की फरार, पुलिस के हाथ अब भी खाली...
CG - गौ तस्करी ब्रेकिंग : बजरंगदल ने क्रूरता पूर्वक गाय चोरी करते 2 गौ तस्करों को पकड़ा, एक अंतरराज्यीय मुख्य तस्कर लक्की फरार, पुलिस के हाथ अब भी खाली...

बजरंगदल ने क्रूरता पूर्वक गाय चोरी करते 2 गौ तस्करों को पकड़ा, एक अंतरराज्यीय मुख्य तस्कर लक्की फरार, पुलिस के हाथ अब भी खाली

जगदलपुर : शहर मे लगातार गौ वंश चोरी की वारदात में बजरंग दल को मिली कामयाबी, तीन तस्करों द्वारा कुम्हार पारा निवासी विजय बेसरा की गाय को पिकअप वाहन में खून से लत पथ घायल कर क्रूरता पूर्वक ठूसते हुए धर दबोचा जिसमें मुख्य सरगना लक्की छाजेड मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है l गौ वंश के मालिक के शिकायत पर तीनों आरोपियों चिल्कुटी नगरनार निवासी शंकर सिंह बघेल,जम्मू राम कश्यप व जगदलपुर संजय मार्केट निवासी फरार लक्की छाजेड पर अपराध पंजी बद्ध किया है l व  फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तार करने का आश्वसान पुलिस ने दिया है।

बजरंगदल जिला सह संयोजक मुन्ना बजरंगी ने बताया की विगत कुछ  महीनों से शहर व ग्रामीण इलाको से गाय को चोरी होनी की घटना लगातार घटित हो रही थी l हमारी जानकारी में आई थी की फिर से लक्की छाजेड संजय मार्केट निवासी द्वारा गौ तस्करी गैंग पुनः सक्रिय होकर घटना को अंजाम दे रहे है l और मुन्ना बजरंगी ने जानकारी देते हुए कहा की मुख्य आरोपी लक्की जो पूर्व मे राजनादगाँव और बस्तर जिले मे गौ वंश भैस वंश चोरी कर खरीदी बिक्री के आरोप मे जेल की हवा खा चुका है l और बताया की मौके से सफेद सुजुकी एक्सेस सी जी 17 के टी 6944, पिक अप सी जी 08 एल 3847 के साथ बरामद - घायल एक काळी गाय और एक गौ वंश प्राप्त हुआ है,घायल गौ वंश का उपचार किया जा रहा है।

इस कार्यवाही मे विभाग सेवा प्रमुख अनिल अग्रवाल, बजरंगदल जिला सहसंयोजक मुन्ना बजरंगी,विश्व हिंदू परिषद विभाग गौ रक्षा मंत्री विष्णु ठाकुर,नगर उपाध्यक्ष अजय यादव,नगर मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर,नगर संयोजक बजरंगदल भवानी सिंह चौहान,नगर सह गौ रक्षा प्रमुख सुदेश बजरंगी,तमिश नायडू सहित हैप्पी कामधेनु गौशाला कि टीम भी रही उपस्थित थे।