CG- स्कूल में छात्र ने की आत्महत्या: 8वीं के बच्चे ने क्लास रूम में लगाई फांसी... पिता ने नहीं खरीदा मोबाइल तो उठाया खौफनाक कदम.....
Student commits suicide in school, 8th class child dead body found hanging in classroom डेस्क। स्कूल के क्लास रूम में 8वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला सक्ती के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम सुलौनी में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय का है. छात्र ने पिता के द्वारा मोबाइल खरीद कर नहीं देने पर खौफनाक कदम उठा लिया. गांव सुकलीपाली में रहने वाला 13 वर्षीय बालक आदित्य श्रीवास्तव अपने पिता से मोबाइल लेने की जिद कर रहा था. पिता गांव में ही नाई का काम करते हैं.




Student commits suicide in school, 8th class child dead body found hanging in classroom
डेस्क। स्कूल के क्लास रूम में 8वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला सक्ती के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम सुलौनी में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय का है. छात्र ने पिता के द्वारा मोबाइल खरीद कर नहीं देने पर खौफनाक कदम उठा लिया. गांव सुकलीपाली में रहने वाला 13 वर्षीय बालक आदित्य श्रीवास्तव अपने पिता से मोबाइल लेने की जिद कर रहा था. पिता गांव में ही नाई का काम करते हैं.
साथ ही अतिरिक्त आय के लिए मजदूरी भी करते हैं. उसके पिता के पास पैसा नही होने से उसके पिता ने उसे कहा कि कुछ ही दिनों में मजदूरी का पैसा आने वाला है फिर वह मोबाइल लेकर उसे देंगे. जिस पर आठवीं कक्षा का छात्र आदित्य नाराज हो गया. दोपहर 12 बजे से घर से बिना किसी को कुछ बताये कहि चला गया. शाम तक जब वह वापस नही आया तो उसकी तलाश परिजनों ने शुरू की.
बच्चे के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई. स्कूल में शीतकालीन अवकाश के चलते छुट्टियां थी. अवकाश खत्म होने पर शासकीय माध्यमिक शाला सुलौनी को भृत्य ने खोला तब स्कूल के पीछे के कमरें में एक बच्चा फांसी पर लटकता हुआ मिला. बच्चे की पहचान स्कूल में ही आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 वर्षीय आदित्य श्रीवास्तव के रूप में हुई. कमरे की खिड़की में लगे ग्रिल के गैप से क्लास रूम में प्रवेश किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.