CG Russell Viper VIDEO: छत्तीसगढ़ में मिला भारत का सबसे जहरीला सांप... काटे तो पानी भी नहीं मांगता इंसान... काटने के कुछ ही घंटों के अंदर हो जाती है मौत... देखें रेस्क्यू वीडियो.....
Chhattisgarh Russell Viper VIDEO, India most venomous snake Bhilai News: दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक और भारत का सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर (Russell Viper) छत्तीसगढ़ के भिलाई के ढांचा भवन क्षेत्र में निकला। डर से घबराए घरवालों ने डायल 112 में फोनकर के इसकी सूचना दी। इसके बाद डायल 112 की टीम ने स्नेक कैचर राजा साव को इसकी जानकारी दी। राजा तुरंत मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया। स्नेक कैचर राजा साव ने बताया कि यह कोई मामुली सांप नहीं, बल्कि रसेल वाइपर (Russell Viper) प्रजाति का सांप है जो भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक है।




Chhattisgarh Russell Viper VIDEO, India most venomous snake
Bhilai News: दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक और भारत का सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर (Russell Viper) छत्तीसगढ़ के भिलाई के ढांचा भवन क्षेत्र में निकला। डर से घबराए घरवालों ने डायल 112 में फोनकर के इसकी सूचना दी। इसके बाद डायल 112 की टीम ने स्नेक कैचर राजा साव को इसकी जानकारी दी। राजा तुरंत मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया। स्नेक कैचर राजा साव ने बताया कि यह कोई मामुली सांप नहीं, बल्कि रसेल वाइपर (Russell Viper) प्रजाति का सांप है जो भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक है।
स्नेक कैचर राजा साव ने बताया कि ऐसा कहा जाता है कि यदि यह एक बार काट ले तो इंसान पानी भी नहीं मांगता। एक घंटे के अंदर इंसान की मौत हो जाती है। सांप अपनी पूछ हिलाकर तेज आवाज निकाल रहा था। वह कुंडली मारके बैठा था। सांप लोगों को देखकर अटैकिंग मोड में था। यह देख राजा ने सभी लोगों को वहां से दूर किया और बड़ी सावधानी के साथ उसका रेस्क्यू करके उसे डिब्बा में डाला। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया। राजा ने लोगों से अपील की है कि सांप, बिछखोपड़ा, या अन्य जहरीले जंतु को देखकर उसे मारें नहीं।
स्नेक कैचर राजा साव ने बताया कि रसेल वाइपर प्रजाति के सांप अपने शरीर के अंदर ही अंडों को सेते हैं। उसके बाद फिर बच्चों को जन्म देते हैं। इस प्रजाति के बच्चे जन्म लेते ही बेहद जहरीले होते हैं। रसेल वाइपर प्रजाति के सांप के काटने से खून में थक्के पड़ने लगते हैं। इससे उसका बहाव रुक जाता है और व्यक्ति की कुछ ही घंटों के अंदर मौत हो जाती है। भिलाई के ढांचा भवन क्षेत्र में भारत का सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर (Russell Viper) मिला। देखें वीडियो....