CG ब्रेकिंग : IPS राहुल भगत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए सीएम विष्‍णु देव साय के सचिव, GAD ने जारी किया आदेश....

भारतीय पुलिस सेवा के राहुल भगत को मुख्‍यमंत्री विष्‍णु देव साय का सचिव नियुक्‍त किया गया है। 2005 बैच के IPS राहुल भगत अभी राजनांदगांव के आईजी है। केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान राहुल भगत विष्णुदेव राय के निज सचिव रह चुके थे।

CG ब्रेकिंग : IPS राहुल भगत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए सीएम विष्‍णु देव साय के सचिव, GAD ने जारी किया आदेश....
CG ब्रेकिंग : IPS राहुल भगत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए सीएम विष्‍णु देव साय के सचिव, GAD ने जारी किया आदेश....

रायपुर। भारतीय पुलिस सेवा के राहुल भगत को मुख्‍यमंत्री विष्‍णु देव साय का सचिव नियुक्‍त किया गया है। 2005 बैच के IPS राहुल भगत अभी राजनांदगांव के आईजी है। केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान राहुल भगत विष्णुदेव राय के निज सचिव रह चुके थे।

राहुल भगत की पोस्टिंग के साथ ही मुख्यमंत्री सचिवालय में वो तीसरे सचिव होंगे। इससे पहले 2006 बैच के पी दयानंद, बसव राजू के बाद अब राहुल भगत तीसरे सचिव होंगे। छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई आईपीएस सचिव बना हो।