CG- पटवारी सस्पेंड BREAKING: शासकीय भूमि में कूटरचना और रिकार्ड से खिलवाड़... कलेक्टर की कार्रवाई... पटवारी निलंबित... निलंबन आदेश जारी.....
Chhattisgarh Patwari Suspended, Forgery in Government Land जाजंगीर-चाम्पा 19 अगस्त 2022। शासकीय भूमि में कूटरचना तथा शासकीय रिकार्ड से खिलवाड़ किये जाने पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर पटवारी रेशम लाल चंद्रा को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।




Chhattisgarh Patwari Suspended, Forgery in Government Land
जाजंगीर-चाम्पा 19 अगस्त 2022। शासकीय भूमि में कूटरचना तथा शासकीय रिकार्ड से खिलवाड़ किये जाने पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर पटवारी रेशम लाल चंद्रा को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
प.ह.नं. 09, ग्राम- आमगांव, तहसील- जैजैपुर के संबंध में तहसील कार्यालय जैजैपुर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय भूमि में कूटरचना तथा शासकीय रिकार्ड से खिलवाड़ प्रथम दृष्टया परिलक्षित होने के कारण पटवारी रेशम लाल चन्द्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सक्ती को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए विभागीय जांच संस्थित किया गया है। निलंबन अवधि में पटवारी रेशम लाल चन्द्रा का मुख्यालय तहसील कार्यालय सक्ती किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।