CG में डायरिया का कहर : डायरिया को न समझें मामूली, ये ले सकती आपकी जान, जानिए क्या हैं इसके लक्षण, आराम दिलाएंगे ये घरेलू उपचार....

बरसात के मौसम में कई बीमारियों के फैलने की आशंका बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. उनमें से एक मुख्य बीमारी डायरिया है. डायरिया गंदा पानी पीने की वजह से होता है. जो जरा सी लापरवाही की वजह से जानलेवा हो जाता है.

CG में डायरिया का कहर : डायरिया को न समझें मामूली, ये ले सकती आपकी जान, जानिए क्या हैं इसके लक्षण, आराम दिलाएंगे ये घरेलू उपचार....
CG में डायरिया का कहर : डायरिया को न समझें मामूली, ये ले सकती आपकी जान, जानिए क्या हैं इसके लक्षण, आराम दिलाएंगे ये घरेलू उपचार....

रायपुर। बरसात के मौसम में कई बीमारियों के फैलने की आशंका बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. उनमें से एक मुख्य बीमारी डायरिया है. डायरिया गंदा पानी पीने की वजह से होता है. जो जरा सी लापरवाही की वजह से जानलेवा हो जाता है. इससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. डायरिया पाचन से जुड़ी एक समस्या है जिसमें व्यक्ति को बार-बार मल त्याग की जरूरत महसूस होती है और मल बिल्कुल पतला, पानी की तरह आता है. छोटे बच्चों में डायरिया की बीमारी बहुत खतरनाक हो सकती है. क्योंकि ये बच्चे को एक दिन में ही बहुत ज्यादा कमजोर कर देता है. भारत में जन्म से पांच साल तक के बच्चों में मौत का सबसे बड़ा कारण डायरिया है. 


Diarrhea के कारण

1. इंफेक्शन

2. दवा का साइड इफेक्ट 

3. खाने की एलर्जी

4. वायरल इंफेक्शन के कारण

5. रेडिएशन थेरेपी के कारण

6. फूड प्वाइजनिंग के कारण

7. गंदगी के कारण

 

Diarrhea के लक्षण

 

1. उल्टी जैसा महसूस होना

2. पेट में दर्द

3. पेट में सूजन

4. पानी की कमी होना

5. बार-बार बुखार आना

6. बार-बार मलत्याग होना

8. बदहजमी होना 


Diarrhea के घरेलू उपचार

1. डायरिया की बीमारी का सबसे कारगर और आसान घरेलू उपाय है कि शरीर में पानी और नमक की कमी न होने देना। जिसके लिए नीमकोल और ओआरएस पीने की सलाह दी जाती है। इसके बाद भी अगर पानी की कमी पूरी नहीं हो रही तो ड्रिप लगाने की भी जरूरत पड़ सकती है।

2. डायरिया की बीमारी के इन्फेक्शन को दूर करने के लिए डॉक्टर एंटी बायोटिक भी देते हैं जिससे इन्फेक्शन दूर होता है।

3. नमक, चीनी व पानी का घोल सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके साथ अगर आप चाहे तो इसमें नींबू का रस भी मिलाकर पी सकते हैं। ऐसा आपको दिन में 6-7 बार करना है।

4. काली चाय में नींबू का रस मिलाकर पीने से दस्त में काफी राहत मिलती है।

5. डाइट में हल्का खाना लें, जैसे- दलिया, खिचड़ी आदि।

6. खाने में दही का सेवन जरूर करें।

7. फलों में केला फायदेमंद रहता है।

8. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

9. खाना खाने से पहले हाथों को जरूर धोएं।

10. बर्तनों को धोकर ही इस्तेमाल करें।

11. ताज़ा खाना ही खाएं, बासी खाने से परहेज करें।

12. उबले हुए पानी का सेवन करें।